दिल्ली | तमिलनाडु विधानसभा में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) खत्म करने का बिल सोमवार को पास हो गया। अब राज्य में MBBS-BDS में एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर होंगे। भाजपा को छोड़कर तमिलनाडु की किसी भी पार्टी ने इस बिल का विरोध नहीं किया।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बिल पेश होने से पहले ही विपक्षी पार्टियों से प्रस्ताव को समर्थन देने की अपील की थी। राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी (AIADMK) और (PMK) ने भी बिल का समर्थन किया है। इससे पहले जब AIADMK पावर में थी, तब भी ऐसा बिल पास किया गया था, लेकिन राष्ट्रपित ने इसे मंजूरी नहीं दी।