भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके में दहेज में बाइक और जेवरात की मांग पूरी नहीं होने पर शादी के तीन साल बाद पति द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। विवाहिता का आरोप है कि उसकी सास, ससुर और नंद भी उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। मामले मे पुलिस ने पति के साथ ही चारों को भी आरोपी बनाया है। थाना पुलिस के मुताबिक गुरूनानक कॉलोनी में रहने वाली सबीना पति इमरान (30) ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि 23 फरवरी 2018 को उसकी शादी इमरान नामक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति दहेज में बाइक और जेवरात की मांग करने लगा था। साथ ही उसकी सास जेतुन बी, ससुर इसराइल, नंद नसरीन, फिरोजा और अनीसा भी दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक ओर शारिरीक रुप से प्रताडि़त कर मारपीट करती थी। कुछ दिन पहले जब विवाहिता ने दहेज की मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया तो गुससाये पति ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला ने अपने परिजनो के पास पहुंची और उन्हे सारी बात बताई। बाद मे पीडीता ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत कर दी। पुलिस ने महिला के आवेदन की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।