संदिग्ध हालातो में हुई महिला की मौत, बेटे ने पिता पर लगाया जान से मारने का आरोप
इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।गांधीनगर थाना टीआई संतोष यादव के अनुसार फ्रेंड्स कालोनी बांगड़दा क्षेत्र में रहने वाली सोनू उर्फ यशोदा पति विनोद पाटीदार की लाश आज उसके घर में मिली है। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि मौत कैसे हुई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। उधर यशोदा के भाई का कहना है कि यशोदा को शादी के बाद से ही विनोद प्रताडि़त करता था। उसका एक तीन वर्षीय बेटा प्रद्युम्न और बेटी मानसी है।
प्रद्युम्न का कहना है कि रात को अच्छा खाना नहीं बनने पर पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से पीटा था, इसके बाद गला दबा दिया था। पति विनोद लोहा मंडी में काम करता है। दोनों के बीच कई दिनों से अनबन भी चल रही थी। अनबन के बारे में पहले भी यशोदा ने मायके वालों को बताया था कि पति धमकाता है कि अब तेरी लाश ही यहां से निकलेगी।
पुलिस प्रद्युम्न के बयानों को भी आधार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस की माने तो जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक मौत को लेकर कहा नहीं जा सकता। यशोदा के मायके वालों के बयान भी अहम होंगे। यशोदा की बुआ के लडक़े का कहना है कि उसकी मौत गला दबाकर होने की बात प्रद्युम्न ने वीडियो में भी कही है। उसने यह भी कहा कि मारपीट के बाद मैंने मम्मी को पानी भी पिलाया।लेकिन आखिरकार यशोदा की मौत हो गयी और नन्हे बच्चों के सिर से माँ का साया उठ गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.