बाड़ी के प्रभारी थाना केशव शर्मा सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से अभद्रता का मामला
![](https://indiacitynews.com//ws/indiacitynewscom/news/202109/IMG_20210909_074551.jpg)
रायसेन। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी को थाने में बंद कर उनसे अभद्रता करना बाड़ी के प्रभारी थाना प्रभारी केशव शर्मा को महंगा पड़ गया।जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने प्रभारी थाना प्रभारी केशव शर्मा सहित,प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा व आरक्षक कुद्दुस खान को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात बारह बजे के करीब सुरेन्द्र तिवारी भजन कीर्तन से आ रहे थे।इसी दौरान
आरक्षक की विदाई पार्टी से प्रभारी थाना प्रभारी केशव शर्मा भी सरकारी वाहन से आ रहे थे।पुलिस की गाड़ी में टीआई केशव शर्मा प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा व आरक्षक कुदुस सबार थे यह तीनों नशे में धुत थे। उन्होंने सुरेन्द्र तिवारी के साथ अभद्रता करते हुए गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए और उन्हें लाँकअप में बंद कर दिया था।
जैसे ही यह बात नगर में फैली तो भाजपा व काँग्रेस के नेताओं के साथ आमजन भी रेस्टहाउस में ज्ञापन देने इकट्ठा होने लगे और बरेली एसडीएम व बाड़ी एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर इन तीनों पर कार्यवाही की माँग की , ज्ञापन सौंपने में धर्मेंद्र चौहान, पंकज श्रीवास्तव ,सरदार जोधासिंह अटवाल,काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष होशियार सिंह सहित सैकडों लोग शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने तीनों पुलिसकर्मियो को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.