मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलें लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में छोटे जिले आने से चिंता बढ़ गई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 11 नए केस आए। इसमें विदिशा में 23 दिन बाद एक संक्रमित मिला। केरल से लौटा सिरोंज तहसील के निजी स्कूल के टीचर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा, भोपाल-सागर में 3-3, इंदौर-जबलपुर में 2-2 संक्रमित मिले। वहीं, 7 मरीज ठीक हुए हैं। अभी प्रदेश में 83 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 175 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 576 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण प्रदेश में 10 हजार 516 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 98.66% और पॉजिटिविटी रेट 0.01% है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन हमें भी लापरवाही नहीं करना है। उन्होंने जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। गृहमंत्री ने कहा कि मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.