![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/dilip_saira-sixteen_nine.jpg)
बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) पिछले चार दिनों से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. सायरा बानों की नासाज सेहत की खबर मिलने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हैं और लगातार उनकी अच्छी सेहत की दुआ कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल
सायरा बानो (Saira Banu)का इलाज कर रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है. इस वजह से उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगा.
सेहत में सुधार
उन्होंने बताया किया उनकी सेहत में सुधार है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आज उन्हें आईसीयू से बाहर लाकर नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
एंजियोग्राफी के लिए कंट्रोल कर होगी डायबिटीज
नितिन गोखले ने बताया, ‘एंजियोग्राफी अपने समय पर की जाएगी, लेकिन इसके पहले सायरा बानो को डिस्चार्ज किया जाएगा और उन्हें एंजियोग्राफी के लिए उन्हें फिर से एडमिट होना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए उनके डायबिटीज को कंट्रोल करना जरूरी है.’
दिलीप कुमार के निधन के बाद टूट गईं सायरा
76 साल की सायरा बानो पिछले 54 सालों से दिलीप कुमार के साथ पल-पल साये की तरह साथ रहीं, लेकिन उनके इंतकाल के बाद से वह काफी अकेली हो गई हैं. दो महीने पहले 7 जुलाई को दिलीप कुमार की मौत ने उनके लाखों चाहने वालों को गम के दरिया में डुबो दिया था. सूत्रों के मुताबिक, दिलीप साहब के इंतकाल के बाद से सायरा बानो काफी गुमसुम सी रहने लगी हैं. उन्हें लगातार दिलीप साहब की याद सताती है और वो परिवार से सदस्यों से उनके बारे में ही बातें करती रहती हैं.
धर्मेंद्र को सुनाया था अपना हाल
धर्मेंद्र ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने (सायरा बानो) चार दिन पहले सायरा बानो से मोबाइल पर बात की थी. सायरा ने उनके मिस्ड कॉल पर उन्हे कॉल किया था. उन्होंने कहा कि तब मैं उनसे संपर्क नहीं कर सका और उन्होंने वापस कॉल किया. उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
Please do not enter any spam link in the comment box.