रायपुर। कोराेना काल के एक साल बाद बीसीआइ ने घरेलू क्रिकेट की अनुमति दी है। सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी का आगज चार नवंबर से गुवाहाटी में किया जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 20 सदस्यीय सीनियर टीम की घोषणा सोमवार को कर दी है। टीम की कमान हरप्रीत सिंह भाटिया को सौंपी गई है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पुराने ही हैं। टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम को मैच खेलने को मिलेंगे।
चयनित टीम
ऐयवर्य मौर्य, अमनदीप खरे, अखिल हेरवाड़कर, अजय मंडल, गगनदीप खरे, कप्तान हरप्रीत सिंह भटिया, ईयान कोस्टर, एम. बिन्नी सैमुअल, एम. रवि किरण, पंकज राव, रिषभ तिवारी, संजीत देसाई, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, सौरभ मजुमदार, सौरभ अग्रवाल, सुमित रुईकर, वीरप्रताप सिंह, विशाल कुशवाहा और विशाल मलिक।
Please do not enter any spam link in the comment box.