![💠](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tbb/1/16/1f4a0.png)
वृद्धाश्रम के कायाकल्प के लिए जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों और जनसहयोग से लगभग 10 लाख रू की सहयोग राशि दान स्वरूप मिली। वृद्धाश्रम में विद्युत के लिए 6 किलो वॉट का सोलर ऊर्जा पैनल लगाया गया है। साथ ही वृद्धजनों के लिए गार्डन, घूमने के लिए पथ निर्माण, भोजन के लिए डायनिंग डेबल, कमरों में टाईल्स सहित अन्य कार्य कराया गया है। वृद्धाश्रम में सहयोग राशि से वृद्धजनों के लिए एक्यूप्रेशर गार्डन का निर्माण तथा वृक्षारोपण, गुलाब जामुन गार्डन पार्क तथा दीवारों पर पेन्टिंग कार्य, गार्डन में लाईटिंग, वृद्धजनों के लिए झूले और बैंच लगवाई गई है। साथ ही कक्षों का जीर्णोद्धार कार्य, शौचालय निर्माण, फिलोरिंग कार्य, छत की मरम्मत, सीवेज लाईन का नवीनीकरण, मच्छरों से बचाव हेतु जाली, मंदिर का जीर्णोद्धार, कुए की मरम्मत कराकर फुब्बारे और लाईटिंग का कार्य कराया गया है। वृद्धाश्रम को जनसहयोग से चार बैट्री, दो इन्वेटर भी दान स्वरूप मिले हैं। नागरिकों से भी वृद्धाश्रम के सुचारू संचालन एवं व्यवस्थाओं के लिए सामग्री तथा आर्थिक सहयोग करने की अपील की गई है। इसके लिए आश्रम के प्रबंधक श्री प्रीतम सिंह के मोबाईल नम्बर 9981291027 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.