महात्मा गॉधी वृद्धाश्रम रायसेन में वृद्धजनों को मिल रहा है घर जैसा परिवेश
Type Here to Get Search Results !

महात्मा गॉधी वृद्धाश्रम रायसेन में वृद्धजनों को मिल रहा है घर जैसा परिवेश

 



  • वृद्धाश्रम में घर जैसा परिवेश मिल रहा वृद्धजनों को
  • जनसहयोग से रायसेन वृद्धाश्रम का हुआ कायाकल्प
  • वृद्धजनों के लिए बनाया गया है एक्यूप्रेशर गार्डन
💠 रायसेन में दशहरा मैदान स्थित महात्मा गॉंधी वृद्धाश्रम का प्रशासनिक अधिकारियों और जनसहयोग से कायाकल्प हो गया है। वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को घर जैसा परिवेश मिल रहा है। साथ ही वृद्धाश्रम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है तथा वृद्धजनों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। वृद्धजनों के लिए एक्यूप्रेशर गार्डन के निर्माण के साथ ही उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखा जाता है। वृद्धाश्रम के सर्वसुविधा युक्त हो जाने के कारण आईएसओ टीम के निरीक्षण करने के उपरांत संस्था को आईएसओ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है।
💠 वृद्धाश्रम के कायाकल्प के लिए जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों और जनसहयोग से लगभग 10 लाख रू की सहयोग राशि दान स्वरूप मिली। वृद्धाश्रम में विद्युत के लिए 6 किलो वॉट का सोलर ऊर्जा पैनल लगाया गया है। साथ ही वृद्धजनों के लिए गार्डन, घूमने के लिए पथ निर्माण, भोजन के लिए डायनिंग डेबल, कमरों में टाईल्स सहित अन्य कार्य कराया गया है। वृद्धाश्रम में सहयोग राशि से वृद्धजनों के लिए एक्यूप्रेशर गार्डन का निर्माण तथा वृक्षारोपण, गुलाब जामुन गार्डन पार्क तथा दीवारों पर पेन्टिंग कार्य, गार्डन में लाईटिंग, वृद्धजनों के लिए झूले और बैंच लगवाई गई है। साथ ही कक्षों का जीर्णोद्धार कार्य, शौचालय निर्माण, फिलोरिंग कार्य, छत की मरम्मत, सीवेज लाईन का नवीनीकरण, मच्छरों से बचाव हेतु जाली, मंदिर का जीर्णोद्धार, कुए की मरम्मत कराकर फुब्बारे और लाईटिंग का कार्य कराया गया है। वृद्धाश्रम को जनसहयोग से चार बैट्री, दो इन्वेटर भी दान स्वरूप मिले हैं। नागरिकों से भी वृद्धाश्रम के सुचारू संचालन एवं व्यवस्थाओं के लिए सामग्री तथा आर्थिक सहयोग करने की अपील की गई है। इसके लिए आश्रम के प्रबंधक श्री प्रीतम सिंह के मोबाईल नम्बर 9981291027 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
💠 इस महात्मा गॉधी वृद्धाश्रम रायसेन का संचालन 26 जनवरी 2003 से अशासकीय संस्था आरडीएसएस सिलवानी द्वारा किया जा रहा है। यह संस्था सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में वृद्धाश्रम में महिला और पुरूषों को मिलाकर 25 वृद्धजनों के रहने, खाने एवं अन्य व्यवस्थाएं पृथक-पृथक दी जा रही है। संस्था को सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रति हितग्राही के मान से एक हजार रू प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है जो कि नियमित रूप से प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है। विभाग द्वारा निराश्रित निधि से 90 प्रतिशत संस्था को प्रदान की जाती है और शेष 10 प्रतिशत संस्था द्वारा व्यय की जाती है। अभी संस्था में आठ कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग रायसेन द्वारा कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जा रहा है। वृद्धाश्रम में निवासरत अंतःवासियों को मुख्यमंत्री अंतःवासी पेंशन योजना के अंतर्गत सीधे वृद्ध के बैंक खाते में 600 रू की राशि प्रदान की जाती है। यदि किसी वृद्ध की मृत्यु हो जाती है तो अंत्योष्टि सहायता के रूप में संस्था के बैंक खाते में तीन हजार रू मृतक के अंत्योष्टि क्रिया हेतु प्रदान किए जाते हैं। इस वृद्धाश्रम के कायाकल्प में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, तत्कालीन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, तत्कालीन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की प्रभारी अधिकारी श्रीमती संगीता जायसवाल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------