भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में भविष्य की नीति निर्धारण के लिए अजाक्स और सपाक्स के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही मंत्री-समूह के सभी सदस्य एक साथ बैठकर आवश्यक निर्णय लेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि लगातार 2 बार अजाक्स और सपाक्स के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की गई है। पदोन्नति नियम 2002 और तैयार किये गये पदोन्नति के नवीन नियमों पर तुलनात्मक रूप से विधिसंगत तरीके से विस्तार से बिंदुवार चर्चा की गई। दोनों ही पक्षों ने मंत्री समूह के समक्ष अपने विचार और सुझाव रखे हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज की बैठक में सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार मौजूद थे। शीघ्र ही मंत्री-समूह बैठक कर कर्मचारियों को पदोन्नति दिये जाने के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने का सर्व-सम्मति से प्रयास करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.