
नई दिल्ली. असम के दर्रांग जिले में 800 परिवारों के पुनर्वास को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. प्रदर्शन में हिंसा की वजह से कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ये झड़प तब हुई जब एक स्पेशल टीम अतिक्रमण हटवाने गई थी.
दरअसल असम सरकार ने दरांग जिले के ढोलपुर गोरखुटी गांव में अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया था जिसमें 800 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं. मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है-असम इस वक्त राज्य प्रायोजित आग में जल रहा है. मैं अपने असम के भाई-बहनों के साथ खड़ा हूं.
Please do not enter any spam link in the comment box.