स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय रायसेन द्वारा आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय रायसेन द्वारा आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय रायसेन द्वारा आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन
Editor  in  chief  Abhishek  Malviya 7477071513
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार आज दिनांक 29-9-2021 को महाविद्यालय द्वारा आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया  इस संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों प्रोजेक्ट इंटर्नशिप अप्रेंटिसशिप इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य मैडम डा इशरत खान के उद्बोधन से हुई मैडम ने संगोष्ठी आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी ।  संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र कू वरिष्ठ वैज्ञानिक डा स्वप्निल दुबे ने उनके केन्द्र पर संचालित कृषि संबंधी विविध गतिविधियों यथा जैविक खेती, औषधीय पौधे , वर्मी कंपोस्ट खाद्य संरक्षण एवं प्रसंस्करण जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित किए गए हैं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में पदस्थ डॉ प्रतीक वाजपेई ने कंप्यूटर बेसिक एवं वेब डिजाइन के विषय में सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। उत्कृष्ट विद्यालय  की प्राचार्य श्रीमती नीलेश यादव,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटनदेव  के प्राचार्य श्री संजय अग्रवाल तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन के प्राचार्य श्री कमलेश नरवरिया  भी इस आनलाइन संगोष्ठी जुड़े। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा अनिल कुमार जुनेजा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा  विशेषज्ञों से विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में उनके अमूल्य सुझाव आमंत्रित किए
संगोष्ठी का संचालन डा अनिल कुमार जुनेजा व डा शीला रावल ने किया।  संगोष्ठी के अंत में पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती किरण सक्सेना ने सभी आमंत्रित महानुभावों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------