एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 2015 में रिलीज हुई नेशनल अवॉर्ड विनिंग मलयालम फिल्म 'निर्नायकमके राइट्स खरीद लिए हैं। 'निर्नायकममें आसिफ अली और मालविका मोहनन ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सतीश कौशिक एक्टिंग के साथ-साथ इसका निर्देशन भी करते दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि सतीश ने अपनी इस फिल्म में अपने दोस्त अनुपम खेर को एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए कास्ट किया है। इस फिल्म के बारे में सतीश ने कहा, "मेरी प्लानिंग इस हिंदी रीमेक का टाइटल 'कागज 2' रखने की है। मेरी पिछली फिल्म 'कागजकी तरहजो एक प्रासंगिक सामाजिक मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'निर्नायकमकी कहानी भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर प्रकाश डालती है-मानवाधिकारों का उल्लंघन और व्यवस्था से लड़ने के लिए एक आम आदमी की शक्ति। मैं फिल्म के विचार और अवधारणा से प्रभावित हुआ और इसके रीमेक के अधिकार खरीदने का फैसला किया।"

'भूल भूलैया 2' के बाद लव स्टोरी पर बेस्ड रोमांटिक फिल्म लेकर आएंगे डायरेक्टर अनीस बज्मी
डायरेक्टर अनीस बज्मी इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी इस फिल्म में कार्तिक आर्यनकियारा आडवाणीराजपाल यादव और तब्बू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब खबर सामने आ रही है कि 'भूल भूलैया 2' के बाद अनीस बज्मी लव स्टोरी पर बेस्ड एक रोमांटिक फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म के बारे में अनीस ने कहा, "हांमैंने लॉकडाउन के दौरान एक प्रेम कहानी लिखी है। हालांकिअनीस बज्मी को शानदार कॉमेडी फिल्म देने के लिए जाना जाता है। अपने करियर में आए इस चेंज के बारे में अनीस बज्मी ने कहा, "हांमैंने लॉकडाउन के दौरान एक प्रेम कहानी लिखी है। लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं कॉमेडी छोड़ रहा हूं। मैं ऐसा क्यों करूंगामुझे लगता है कि यह डेविड धवनजी थे जिन्होंने कहा था, 'जब कार सुचारू रूप से चल रही हो तो बोनट क्यों खोलें और उसके साथ छेड़छाड़ क्यों करें?' आज भी मैं जहां भी जाता हूंलोग मुझसे कहते हैं कि मेरी फिल्म वेलकम के आखिरी 20 मिनट अद्वितीय हैं। 'आपने कैसे किया?' वे जानना चाहते हैं। इस कठिन समय में विशेष रूप से लोगों को हंसाना एक कला है। मैं इसे क्यों छोड़ना चाहूंगा?" हालांकिवेलकम डायरेक्टर के लिए लव लेन में आना अनिच्छुक नहीं है। अनीस ने कहा, "मैंने अतीत में 'प्यार तो होना ही थाजैसी रोमांटिक फिल्में बनाई हैंजो बहुत सफल रहीं। मैं लव स्टोरी के लिए अजनबी नहीं हूं।" बताया जा रहा है कि अनीज बज्मी की इस लव स्टोरी में कार्तिक आर्यन ही लीड रोल में नजर आएंगे।

 

नेपाल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाईकी शूटिंग शुरू करने की तैयारी में अमिताभ बच्चन
पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि अमिताभ बच्चन जल्द ही निर्देशक सूरज बड़जात्या की अगली फैमिली ड्रामा फिल्म 'ऊंचाईमें नजर आएंगे। अब खबर है कि अमिताभ अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह वही फिल्म हैजिसमें बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अमिताभ अक्टूबर से नेपाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिकअमिताभ बच्चन समेत दूसरे कलाकार बायो बबल प्रोटोकोल के तहत 40 से 45 दिन तक नेपाल में फिल्म की शूटिंग करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिकनेपाल के बाद फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी। फिल्म की कहानी बड़जात्या के दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म अगले साल यानी 2022 के सेकेंड हाफ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का विषय बेहद दिलचस्प है। रिपोर्ट्स के मुताबिकयह फिल्म दोस्ती पर आधारित होगी। हाल ही में इसमें एक्ट्रेस नीना गुप्ता की एंट्री हुई है। फिल्म में अमिताभबोमन ईरानीअनुपम खेर और नीना गुप्ता बेस्ट फ्रेंड के रूप में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन 'फैंटम हॉस्पिटलसे करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर और एक्टर बॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुके हैं। अब इस कड़ी में साउथ का एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है। खबरों के मुताबिकमलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन फिल्म 'फैंटम हॉस्पिटलसे बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वह इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने मंगलवार को इस संबंध में ऐलान किया है। इस थ्रिलर फिल्म का निर्माण प्रीति शाहनी द्वारा किया जाएगा। 'फैंटम अस्पतालभारतीय स्वास्थ्य प्रणाली की अभूतपूर्व जांच पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म शाहनी के नए लॉन्च किए गए प्रोडक्शन बैनर 'टस्क टेल फिल्म्सका पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म के लिए उन्होंने पुरस्कार विजेता इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट और लेखक जोसी जोसेफ के साथ हाल मिलाया है। फिल्म की पटकथा महेश और काश मोहिमेन ने लिखी है। 39 साल के फिल्ममेकर महेश नारायणन ने कहा कि वह अपनी पहली हिन्दी फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हैं। अभी फिल्म की कास्ट से संबंधित जानकारी सामने नहीं आई है।

नेटफ्लिक्‍स और एक्‍सेल एंटरटेनमेंट साथ मिलकर ला रहे 'डब्‍बा कार्टेलऔर 'क्‍वीन ऑफ द हिल'
नेटफ्लिक्‍स ने हाल ही में रितेश सिधवानी और फरहान अख्‍तर के 'एक्‍सेल एंटरटेनमेंटके साथ कई वर्षों की एक रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है। 'दिल चाहता हैके अलावा 'रॉक ऑन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'लक्ष्‍य', 'तूफानऔर 'डॉनफ्रैंचाइज जैसी कल्‍ट क्‍लासिक फिल्में एक्‍सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हैं। यह रचनात्‍मक गठजोड़ भारत में नेटफ्लिक्‍स के बढ़ते और विविधता वाले सीरीज स्‍लेट की रोमांचक रेंज से मेल खाता है। एक्‍सेल एंटरटेनमेंट अपने सीरीज बैनर 'एक्‍सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंटके तहत नेटफ्लिक्‍स के मेम्‍बर्स के लिए तरह-तरह की कहानियां लेकर आएगा। दो प्रोजेक्‍ट्स तो अंतरिम रूप से शुरू भी हो चुके हैंजिनके टाइटल हैं-'डब्‍बा कार्टेलऔर 'क्‍वीन ऑफ द हिल'। 'डब्‍बा कार्टेलपांच गृहिणियों की कहानी हैजो एक सीक्रेट कार्टेल चलाती हैं। इधर 1960 के दशक की जैज संगीत से समृद्ध मुंबई के परिदृश्‍य में हसरतप्‍यारदोस्‍ती और धोखे पर आधारित 'क्‍वीन ऑफ द हिलमें दो महत्‍वाकांक्षी औरतों का रिश्‍ता हैजो शहर को हमेशा के लिए बदल देगा।