![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/05_04_2021-corona_vaccination_21529565.jpg)
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने में चूक गया. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुक्रवार को 32.40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन रात 8 बजे तक 23.79 लाख लोगों को ही टीके लगाए जा सके. करीब 8.61 लाख वैक्सीन कम लगने से मध्य प्रदेश चूक गया. इस तरह प्रदेश यूपी, बिहार और कर्नाटक से पीछे रह गया. देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन कर्नाटक में हुआ.
प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन इंदौर में हुआ. यहां 1.25 लाख लोगों को टीके लगाए गए. इनमें कई लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. दूसरे नंबर पर धार और तीसरे नंबर पर भोपाल रहा. रीवा, उज्जैन और सतना में एक लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. सबसे कम वैक्सीनेशन अलीराजपुर जिले में हुआ. यहां 7 हजार 17 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
Please do not enter any spam link in the comment box.