बिलासपुर ।  लगातार हुई बारिश के कारण खूंटाघाट बांध इस समय लबालब चल रहा है। चारों ओर भरा पानी और मदमस्त करने वाली हरियाली का आकर्षण वहां जाने वाले हर किसी को अपने जादू में बांध सा लेता है। लेकिन साथ ही ओवरफ्लो के हालात खतरनाक भी हो चले हैं। लबालब भरे इस बांध को देखने के लिए रोज हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं है। इनमें बहुत से ऐसे भी होते हैं जो बांध के उस हिस्से तक बेखौफ चले जाते हैं। जहां जाना जोखिम भरा होता है। बीते साल पर्यटकों की ऐसी भीड़ के बीच से एक व्यक्ति ओवरफ्लो की ओर कूद पड़ा था। जिसे बाद में एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए मुश्किल से बचाया था। ऐसा लगता है कि सिंचाई विभाग इस घटना के बावजूद सतर्क नहीं हुआ है। बीते 10 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण लबालब हुए खुटाघाट बांध को देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। ऐसे समय में यहां सुरक्षाकर्मियों और गोताखोरों की तैनाती नहीं की गई है जिससे किसी भी दिन कोई बड़ी अप्रिय अनहोनी हो सकती है।