![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/40-6.jpg)
बिलासपुर । छतीसगढ़ आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक सी एस एम सी एल ए पी त्रिपाठी के निर्देश पर बिलासपुर जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण , परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में 24 सितंबर 2021 को ज़िला बिलासपुर के ग्राम नगाराडीह थाना चकरभाठा मे 03 प्रकरणों में भी 44 लीटर महुवा शराब एवं 2040 किलोग्राम महुवा लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क , (च) 34 (2) 59 (क) के अंतर्गत कार्यवाही की गई7
Please do not enter any spam link in the comment box.