जबलपुर। जबलपुर में गोंडवाना काल के अंतिम शासक राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम जनजातीय गौरव समारोह में शामिल होने पहुंच मध्य प्रदेश के बड़े आदिवासी चेहरे और प्रदेश के वन मंत्री वुंâवर विजय शाह को पुलिस कर्मियों ने राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के प्रतिमा स्थल परिसर के भीतर नहीं जाने से रोका। इस पर उन्होंने कहा क्या बात है मंत्री, विधायक, सांसद अंदर नहीं जा सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने उनसे कुछ कहा, तो उस पर उन से कहा कि ठीक है कोई तकलीफ नहीं है। राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के साथ आपकों भी प्रणाम करता हूं और इतना कहकर मंत्री नाराज होकर वहां से चले गये। इसके बाद कुछ आदिवासी कांग्रेस नेताओं को भी वहां पर नहीं जाने दिया, इस पर आदिवासी गोंडवाना संरक्षक संघ व कांग्रेस के आदिवासी नेताओं ने हंगामा किया और नारेबाजी की। 
प्रशासन में हड़वंâप की स्थिति...........
जानकारी के अनुसार जनजातीय गौरव समारोह में शामिल होने आये वन मंत्री विजय शाह मालगोदाम चौक स्थित राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के प्रतिमा स्थल पहुंचे, जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्होंने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुये प्रतिमा स्थल परिसर के भीतर नहीं जाने दिया, जिससे आक्रोशित वन मंत्री विजय शाह ने परिसर के बाहर से ही राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा को नमन किया और वहां से चले गये। भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री के साथ घटित हुई इस घटना के बाद हड़कंप की स्थिति है और प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में तरह.तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
कांग्रेस ने ली चुटकी............
उधर कांग्रेस नेताओं ने इस पर चुटकी लेते हुये कहा कि ‘‘जो सरकार अपने ही आदिवासी मंत्री के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकती, वे आदिवासियों के हित कहां तक पूरा करेगी’’। तो वही भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को इस मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस की ओर से कांतिलाल भूमिया, ओमकार मरकाम, नन्हेंलाल धु्रवे, सुश्री कौशल्या गोटिंया, सुश्री रुकमणि गोटिया, विधायक लखन घनघोरिया, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, आदि ने कहा हैं कि आदिवासियों के हितों की रक्षा हमेशा कांग्रेस ने की है। भाजपा ने तो सिर्पâ आदिवासियों का शोषण किया है और अपमान किया है जिसकी बानगी आज सामने आई थी, कि वरिष्ठ आदिवासी नेता और वन मंत्री वुंâवर विजय शाह को बलिदान स्थल पर अपमानित होना पड़ा।
कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए..........
वहीं भाजपा की ओर से सांसद राकेश सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी.शर्मा, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने कहा है कि आज इस महान आदिवासी जननायकों के शहादत दिवस पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए।