रायपुर। दिल की बीमारी से जिंदगी की जंग हारते लोगों के लिए डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल का एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट न सिर्फ एक सहारा बन गया है। बल्कि लोगों के भरोेसे का एक पर्याय है। चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि 2017 में शुरू हुए हृदय रोग विभाग में अभावों के बीच चिकित्सकों ने वह कर दिखाया, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।गरीब मरीजों को कम कीमत व निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवंबर 2017 में शासन ने यहां संचालित स्काट सेंटर का अधिग्रहण कर एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट बना दिया। वहीं चिकित्सकों ने भी संसाधनों के बीच करते हृदय रोगियों बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। मेहनत का नतीजा ही है कि अस्पताल में प्रदेश 80 फीसद हृदय रोगियों का इलाज होता है।