पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने देवराग्राम-मझौली के बीच 8 किमी दोहरी लाइन का काम पूरा कर लिया है। 8 किमी के इस हिस्से में 2 बड़े व 4 छोटे पुल, 4 घुमावदार कर्व और 04 सीमित ऊंचाई के सबवे (आरयूबी) बनाने पड़े हैं। 7 सितंबर मंगलवार को सेंट्रल क्षेत्र के रेलवे सेफ्टी आयुक्त मनोज अरोरा ने इस दोहरी लाइन का निरीक्षण किया। वहीं 121 की रफ्तार से इलेक्ट्रिक रेल इंजन दौड़ा कर ट्रैक की क्षमता और तकनीकी पहलुओं को परखा।
पमरे देवराग्राम-मझौली के 08 किमी दोहरी रेलवे लाइन के साथ ही इस वर्ष 2021-22 में अब तक कुल 88 किमी दोहरी व तिहरी लाइन का काम पूरा कर चुका है। निरीक्षण के दौरान रेल सेफ्टी आयुक्त मनोज अरोरा ने इस लाइन पर संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े संसाधनों जैसे ओएचई लाइन, संबद्ध उपकरण और सिग्निलिंग आदि का निरीक्षण करते हुए उनकी कार्य क्षमता को देखा।
Please do not enter any spam link in the comment box.