मध्यप्रदेश में अब बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। अगस्त के अंतिम सप्ताह से एक्टिव हुए मानसून ने बीते तीन दिन में इंदौरहोशंगाबाद और उज्जैन संभागों में अच्छी बारिश कराई है। यह बारिश अरब सागर में बने इस सीजन के सबसे स्ट्रांग सिस्टम बनने के कारण हुई है।

अगले 24 घंटों के दौरान इन्हीं जिलों में अच्छा पानी गिरेगा। इसके बाद तीन दिन तक प्रदेश में ज्यादा बारिश नहीं है। अब सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र में बन रहा है। इससे सितंबर से भोपाल समेत प्रदेश भर में अच्छी बारिश होगी। हालांकिसूखे की चपेट में आ चुके जबलपुर में अभी बारिश होने की उम्मीद कम ही है।

दिन अच्छी बारिश होने की उम्मीद
वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल में सितंबर से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। इससे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी। सक्रिय होते ही सितंबर से भोपाल समेत प्रदेश भर में अच्छी बारिश शुरू हो जाएगी। दो दिन बाद और सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी। छह दिन प्रदेश में अच्छा पानी गिरेगा।

प्रदेश में अब तक 29 इंच पानी गिर चुका हैजबकि जून से अब तक 31 इंच तक से ज्यादा पानी गिरना था। यह सामान्य से इंच बारिश कम है। इंदौरनीमचनॉर्थ देवासखंडवापश्चिम राजगढ़पूर्वी उज्जैनहरदा और खरगोन में बारिश हुई। नए सिस्टम से जबलपुर को छोड़कर प्रदेश भर में सामान्य बारिश हो जाएगी।

बीते 24 घंटों के दौरान यहां पानी गिरा
मध्यप्रदेश में अरब सागर में बने अब तक के सबसे स्ट्रांग सिस्टम के कारण इंदौरहोशंगाबाद और उज्जैन में अच्छी बारिश हुई। बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर में 4.5 इंचखंडवा इंचरतलामधारखरगोनगुनाउज्जैनहोशंगाबादभोपालपचमढ़ीश्योपुरकलांग्वालियरबैतूलराजगढ़उमरिया और मलाजखंड में पानी गिरा। ग्वालियर चंबल संभागों में कम पानी गिरा हैजबकि जबलपुर को बारिश का इंतजार करना पड़ेगा।

इंदौर और जबलपुर अब भी रेड जोन में
बीते तीन दिनों से मालवा निमाड़ में अच्छी बारिश हुई है। इसके बाद भी इंदौरदेवासबड़वानीखरगोनहरदाहोशंगाबादछतरपुरसागरदमोहपन्नाकटनीजबलपुरमंडलासिवनी और बालाघाट में सामान्य से काफी कम पानी गिरा है।

यहां भी स्थिति बेहतर नहीं
भोपालग्वालियरमुरैनादतियाटीकमगढ़सतनाशहडोलनरसिंहपुरछिंदवाड़ाडिंडोरीखंडवाबुरहानपुरसीहोरझाबुआ और अलीराजपुर में सामान्य से कम पानी गिरा है।