पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर लोग कर रहे याद, राष्ट्रपति-PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
शाह ने लिखा- ‘आदरणीय अटल जी ने अपने दृढ़ निश्चय व दूरदर्शिता से देश में सुशासन व विकास को चरितार्थ कर हर भारतवासी के जीवन को स्पर्श किया साथ ही पूरे विश्व को अटल भारत के साहस व सामर्थ्य से परिचित कराया. ऐसे महान युग मनीषी श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन.’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लिखा- ‘भारतीय राजनीति के युगपुरुष, भाजपा के संस्थापक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ-प्रदर्शक अटल जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा, लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.’
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें सादर स्मरण और नमन करता हूँ. उन्होंने एक नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखी, जिस पर आज बड़े पैमाने पर काम चल रहा है. एक सक्षम और सशक्त भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा.
बता दें 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली थी.
Please do not enter any spam link in the comment box.