जिले में वृक्षारोपण के प्रति जनजागरूकता लाने मनाया जा रहा है वृक्षाबंधन पखवाड़ा
बहनें, भाई से उपहार स्वरूप मिले पौधे को रोपित कर बांधेगी रक्षासूत्र
Editor in Chief अभिषेक मालवीय
रायसेन/पर्यावरण संतुलन और हरियाली बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण जरूरी है। यह किसी एक व्यक्ति, वर्ग या विभाग का दायित्व नहीं है, बल्कि सभी का सामाजिक और नैतिक दायित्व है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार जिले में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु लोगों को प्रेरित करने, वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने रक्षाबंधन के अवसर पर 16 अगस्त से 30 अगस्त तक जिला स्तर पर वृक्षाबंधन पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ एवं वृक्षारोपण अभियान के नोडल अधिकारी श्री पीसी शर्मा के निर्देशन में रायसेन स्थित वृद्धाश्रम परिसर में वृक्षारोपण कर वृक्षाबंधन पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। वृद्धाश्रम परिसर में उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एनएस तोमर द्वारा सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता जायसवाल को पौधा भेंट किया गया, जिसे श्रीमती जायसवाल द्वारा रोपित करते हुए रक्षासूत्र बांधा गया। I
जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा ने वृक्षाबंधन पखवाड़े के दौरान जिले के सभी पुरूषों से रक्षाबंधन पर्व पर अपनी बहनों को एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान करने का अपील की है। साथ ही बहनों से भी आव्हान किया है कि वह उस पौधे को रक्षा सूत्र बांधकर सुविधाजनक स्थान पर रोपित करें, उसकी देखभाल करें और वृक्ष के रूप में तैयार करें। जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा ने जिला अधिकारियों को भी स्वयं एवं अपने विभागीय अमले के माध्यम से विशेष अभियान चलाते हुए लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित कर अधिक से अधिक पौधरोपण कराने के निर्देश दिए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.