शास्त्रों की बात , जानें धर्म के साथ द्वापर युग में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री हरि विष्णु ने श्रीकृष्ण अवतार में जन्म दिया था जिस के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष भादो यानि भाद्रपद मास के विपक्ष की इसी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में देशभर के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है। कहा जाता है भगवान विष्णु ने गिरफ्तार पापियों का नाश करने के लिए लिया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्री कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप से बाल गोपाल के नाम से जाना जाता है की विधिवत पूजा की जाती है। तो वहीं स्पेन बाल गोपाल को झूला झुलाने की परंपरा अति प्रचलित है।
मान्यता है कि इस दिन जो दंपत्ति विधि श्री कृष्ण की पूजा करती है वह उन्हें झूला झुलाती हैं उन्हें श्री कृष्ण भगवान जैसी ही मनमोहक संतान की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि लोग इस दिन बढ़ चढ़कर श्री कृष्ण की पूजा करते हैं। बता दें इस बार जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है। किसी खास अवसर पर हम आज आपको बताने वाले हैं जन्माष्टमी के दिन किए जाने वाले ऐसे उपाय जिनसे व्यक्ति को श्रीकृष्ण के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है।
यहां जानें ये उपाय:-
जो लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हो उन्हें जन्माष्टमी के दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लाकर रखें तथा इसकी पूजा करें। मान्यता है इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोग भी ये उपाय कर सकते हैं।
ज्योतिष उपाय के अनुसार आमदनी में बढ़ोतरी के लिए जन्माष्टमी के दिन 7 कन्याओं को बुलाकर खिलाएं और ऐसा लगातार पांच शुक्रवार तक करें।
इसके अलावा इस दिन भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें पारिजात के फूल अर्पित करें। तथा शंख में दूध भरकर कृष्ण कन्हैया पर चढ़ाएं। कहा जाता है कि इन उपायों से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और बरकत का आशीर्वाद देती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.