कोरबा कोरबा जिले के बालको में रात में घर में घुस कर आलमारी तोड़ने का प्रयास कर रहे चोर को मकान मालिक ने पकड़ लिया और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपित ने अन्य मकान से भी चोरी करना स्वीकार करते हुए सामान उपलब्ध कराया। घटना बाल्को थाना अंतर्गत हुई। 20 अगस्त की रात एक व्यक्ति के कमरे में कोई व्यक्ति घुस कर चोरी कर रहा था। आवाज सुन कर जब उस व्यक्ति की नींद खुली, तब देखा कि एक व्यक्ति आलमारी तोड़ने का प्रयास कर रहा है। इस पर पहले पुलिस को सूचना दी, फिर परिजन व आसपास के लोगों को धीरे से उठा कर जानकारी दी। घरवालों के उठ जाने की जानकारी जैसे ही चोर को हुई, तो वह भागने का प्रयास करने लगा, तब घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। इसी बीच रात्रि गश्त में निकली पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई और आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपित को पकड़कर थाना लाने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम आनंद दास निवासी भेलवामुड़ी थाना उरगा बताया। साथ ही परसाभाठा में ही एक और घर में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद करते हुए उसके खिलाफ धारा 457, 511, व दूसरे मामले में 457, 380 पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया।
अलमारी तोड़ रहा चोर रंगे हाथो पक़ड़ाया
सोमवार, अगस्त 23, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.