गिरदावरी पूर्ण करने के पहले राजस्व अभिलेखों के दुरूस्ती पर दें विशेष ध्यान - डॉ. अलंग
Type Here to Get Search Results !

गिरदावरी पूर्ण करने के पहले राजस्व अभिलेखों के दुरूस्ती पर दें विशेष ध्यान - डॉ. अलंग

 


बिलासपुर । संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों की बैठक वीडियो कॉन्फे्रसिंग के माध्यम से ली। त्रुटि रहित गिरदावरी कार्य के लिए पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के साथ गिरदावरी पूर्ण करने के पहले राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उन्होंने सभी कलेक्टर को दिया। 
संभागायुक्त कार्यालय मे आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डॉ. अलंग ने बिलासपुर संभाग में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजूदर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। इसके लिए सभी जिलों में अभिश्रवण समिति की बैठक करने, प्रपत्र छपाई एवं वितरण, पंचायतों में आवेदन लेने की व्यवस्था, बी-1 खसरा चस्पा करने तथा आवेदकों की पावती देने की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए। 
बैठक में गिरदावरी कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। राजस्व पंचायत, कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। सभी जिलों में गिरदावरी कार्य चालू है। संभाग में लगभग 2 हजार ग्राम पंचायतों में गिरदावरी कार्य पूर्ण करना बताया गया। सभी कलेक्टरों को गिरदावरी कार्य का पर्यवेक्षण करना है। संभागायुक्त ने इस संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और सभी स्तर के राजस्व अधिकारियों के पर्यवेक्षण कार्य की समीक्षा करने का निर्देश कलेक्टर्स को दिए। 
लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत आवेदनों की वापसी न हो
संभागायुक्त ने कहा कि लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत जनसामान्य को लाभ दिलाना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है। आवेदन देने के  बाद लोगों को चक्कर न लगाना पड़े। सभी कलेक्टर निचले स्तर पर समीक्षा करेें और देखे कि आवेदन की वापसी न हो। लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन लेने के पहले सुनिश्चित किया जाए कि वह पूर्ण रूप से भरा हो और आवश्यक दस्तावेज लगे हो। जिससे आवेदन को निरस्त करने या वापस करने की स्थिति न बने। टीएल की बैठकों में इसकी सतत् समीक्षा करने कहा गया। 
बैठक में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, वर्षा की स्थिति, खाद-बीज वितरण की समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी जिलों में आरबीसी-64 के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। खण्ड वृष्टि व अतिवृष्टि पर नजर रखे। अरली वैरायटी के धान बीज की आवश्यकता का आंकलन कर इसकी तैयारी रखें। 
बैठक में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर और गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही की कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह, कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री जितेन्द्र शुक्ला और मुंगेली कलेक्टर श्री अजीत बसंत तथा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------