शिविर के प्रथम वर्ग के मुख्य अतिथि  नीरज दीक्षित जी प्रदेश संगठन मंन्त्री संस्कृत भारती थे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि  मानव जीवन मे देववाणी संस्कृत के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को संस्कृत की शुरूआत अपने घर से करनी चाहिये एवं इसके लिए मातृशक्ति को महत्व पूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। समापन शिविर के मुख्यातिथि विष्णु खत्री विधायक बैरसिया भोपाल थे इस अवसर पर अध्यक्षता सत्यप्रकाश जोशी भोपाल महानगर ने की विशेष अतिथि मुकेश पाटीदार चैयरमैन वैष्णो कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट ,  कमलचंद्र कांकरिया ,प्रोफेसर डमरूधर,श्रीमती शोभना तिवारी, भरत बाथम थे। कार्यक्रम जा संचालन  प्रायन्श जी एवं भरत बाथम ने  एवं आभार  ओमप्रकाश गुप्ता  अयोध्या नगर  ने किया।  भारत सरकार द्वारा पहली बार सम्पूर्ण भारत मे इसवर्ष 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इसके लिये समाजसेवी बलवंत सिंह रघुवशीं को जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सयोंजक अयोध्या नगर नियुक्त किया गया है एवं अन्य दायित्वों का भी वितरण किया गया।