राष्ट्र और समाज सेवा के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी करते है : अरुण साव
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्र और समाज सेवा के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी करते है : अरुण साव

 


बिलासपुर ।  राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्वों का बखुबी निर्वहन करते आ रहे है, उक्त उद्गार सांसद अरूण साव ने आज भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में नगर भाजपा बिलासपुर मध्य मंडल के मंडल स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। श्री साव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी जूझ रहा था। कोरोना का कोई इलाज नही था कोई दवाई नही थी, प्रथम लहर में चीन में तबाही मचा रखा था, कोरोना प्रथम लहर के बाद दुसरी लहर ने भारत में भी समस्या विकराल हो गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने इसके लिए पुरी निष्ठा इमानदारी के साथ वैज्ञानिको, डॉक्टरो से लगातार सम्पर्क एवं बात कर इस दिशा में काम प्रारंभ हुआ। भारत में कभी वेंटिलेटर बेड नही बनते थे, चिकित्सकीय उपकरण का आभाव था, इस दिशा में काम प्रारंभ हुआ भारत में ही सारे उपकरण बनाए जाने लगे। दवाई वेक्सीन के लिए वैज्ञानिको ने रात दिन मेहनत कर काम किया, स्वदेशी वेक्सीन बनाने में सफलता मिली, आक्सीजन की कमी देश भर में थी, चारो ओर अफरा-तफरी मची हुई थी, देश में हर शहरों के अस्पतालों में विशेष आवागमन के साधन से आक्सीजन की सप्लाई की गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कदम में देश की जनता ने साथ दिया, कोरोना संक्रमण रोकने में बहुत हद तक सफलता प्राप्त की आज कोरोना संक्रमण पर काबु पाया जा रहा है देश की 130 करोड जनता को फ्री में वेक्सीन लगाई जा रही है। केन्द्र सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए पूरी तैयारी कर रखी है। तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को अभियान के तहत् गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना है आज इसकी जरूरत भी है।
  भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए देश भर में कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य स्वयं सेवको की टीम बनाकर वकायदा प्रशिक्षित कर देश के एवं राज्यों के साथ-साथ बिलासपुर जिले में प्रत्येक गांव-गांव घर-घर पहुॅचकर स्वास्थ्य स्वयंसेवको द्वारा लोगो को जागरूक कर रहे है जिससे की कोरोना के तीसरी लहर से कैसे बचा जा सके इस दिशा में पार्टी संगठन के कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे है। श्री कुमावत ने कहा कि स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को जो दायित्व सौपा गया है इस पर पूरी तत्मयता के साथ काम करना है। श्री कुमावत ने बताया कि आज से कार्यशाला प्रारंभ हुआ जो 30 अगस्त तक जिले के प्रत्येक मंडल में स्वास्थ्य स्वयंसेवको को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.रजनीश पाण्डेय ने कोरोना की सामान्य जानकारी व कोविड अनुकूल व्यवहार विषय पर विस्तार से बताया एवं कोरोना संक्रमण से किस तरह अपने आप को बचा सकते है एवं सुरक्षित रह सकते है इसकी जानकारी दी। डॉ.सुरेश वर्मा ने रोग प्रतिरोधक क्षमता किस तरह बढाया जा सकता है इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। के.के. बेहरा ने योगासन क्रिया से कोरोना से बचने के उपाया बताये। पवन सिंह ने आईटी विभाग द्वारा सोशल मीडिया की जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक का संचालन बिलासपुर मध्य मंडल अध्यक्ष अरविंद बोलर व आभार विकास मिश्रा ने किया एवं राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम आशीष मिश्रा ने गाया। प्रशिक्षण में भाजपा मंडल प्रभारी राजेश मिश्रा, श्रीकांत सहारे, दुर्गा सोनी, योगेश बोले, प्रभा तिवारी, रजनी सोनी, आशीष मिश्रा, सागर श्रीवास, ओंकार यादव, गगन सिंह, मनीष दीक्षित,
नुसरत खान, स्वेहेला खान, सचिन सोनी, संजय केशरवानी, अवि साहू, अंजू देवांगन, दीपक साहू, शंकर अहिरवार, अशोक मानिकपुरी, माया शेष, मनीष पाठक, शशि यादव, सावित्री कैवर्त, सुदर्शन रजक, हैली आनंद, सुखदेव रजक, रामेश्वर भोई, बिछिया भोई, महेश देवांगन, अंजली राठौर, विन्दा कश्यप, मीना दत्ता, राजेश गुप्ता, भागवती कुशवाहा, स्मृता बोले, योगेश बोले, ओंकार नाथ, आदित्य यादव, अंकित पाठक, अनुरागनी कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------