बिलासपुर । आबकारी बिल्हा वृत दारोगा की अगुवाई में आबकारी टीम ने नगाराडीह और कनेरी में धावा बोला है। दो अलग अलग स्थानों से 20 और 4 लीटर हाथभ_ी शराब बरामद किया गया है। दारोगा आशीष सिंह ने बताया कि कोचियों के खिलाफ कार्रवाई कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी नीतू नोतानी के मार्गदर्शन में किया गया।छापामार कार्रवाई के दौरान नाला किनारे भारी मात्रा में लहान भी जब्त किया गया है।
बिल्हा आबकारी दारोगा आशीष सिंह ने बताया कि कलेक्टर सारांश मित्तर और जिला आबकारी अधिकारी नीतू नोतानी के मार्गदर्शन में बिल्हा वृत के नगाराडीह और कनेरी में आबकारी टीम ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई के दौरान 24 लीटर से अधिक हाथ भ_ी शराब बरामद किया गया है।
आशीष सिंह ने बताया कि नगाराडीह में मुखबीर की सूचना पर की गयी कार्रवाई में नगाराडीह गांव स्थित नाला किनारे 20 लीटर देशी शराब के अलावा 1600 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है। मौके पर भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती की धारा धारा 34(1)क, च,34(2),59(क) का अपराध कायम किया गया। टीम ने कनेरी में संतोष पाल के घर पर टीम ने धावा बोला। मौके पर 4 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।संतोष पाल के खिलाफ धारा 34(1)क का अपराध कायम किया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल का विशेष सहयोग मिला।
Please do not enter any spam link in the comment box.