बिलासपुर । शहर से दूर जयराम नगर के करीब बेलटुकरी गांव पर आज से 22 साल पहले एक ऐसा युवा जिसके रगों में देशभक्ति बहती थी बहुत ही कम उम्र पर उन्होंने इंडियन आर्मी को ज्वाइन किया। आर्मी का एक लड़का जब गांव से निकला तो नए जोश उमंग और पूरे गांव में भी वैसा ही माहौल बन गया 22 साल के इस सफर में देश भक्ति की सफल सेवा के पश्चात अंतिम पोस्टिंग कश्मीर पुकवाडा में रही।
देश सेवा के दौरान सैनिक योगेश जगत ने कई बार अपनी वीरता का परिचय दिया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में वो शामिल रहे बहुत सारे अच्छे और और कठिन अनुभव भी उनके जीवन में आये क्योंकि एक आर्मी होने के नाते कठिन अनुभव का उन्होंने जिक्र नहीं किया लेकिन बहुत सारे अच्छे अनुभव बताएं कि कैसे देश रक्षा में कोई बच्चा घर से कफन बांध कर निकलता है और मां भारती के प्रति जो उसकी अपार आस्था होती है उसका प्रमाण है कि 22 साल के सफलतम कार्यकाल के बाद कश्मीर पुकवाड़ा से अंतिम पोस्टिंग के बाद जब वह वापस आए तो उनमें बहुत ही जोश और जुनून रहा और हम सबकी आंखें नम थी एक ऐसे युवा आइडल को पाकर हम गौरवान्वित हैं।
जब वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तब उनको लेने के लिए उनकी धर्मपत्नी उनका बेटा व परिजन स्टेशन में उपस्थित रहे। जैसे ही वह बाहर आए वंदे मातरम, भारत माता की जयघोष के साथ फूल माला पहनाकर साल, गमछा एवं श्रीफल भेंटकर युवा संगठन ग्राम कुली,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के जिला पदाधिकारीयों के द्वारा बहुत ही आत्मीय स्वागत किया गया और उनकों गांव तक लेकर गए।
सैनिक के गांव पंहुचने पर ग्रामीणों सहित परिजनों एवं रिश्तेदारों ने खुशियां मनाई एवं भव्य स्वागत किया। पुरे गांव में बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ जुलुश निकाला गया। जिसमें गांव के युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे। गांव के प्रत्येक घर पर सैनिक का श्रीफल एवं माला पहनाकर ग़ामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत द्वारा भी वीर सैनिक का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। तथा गांव में गांव के कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना की।
युवा संगठन के प्रतिनिधि अर्जुन वस्त्रकार ने जानकारी देते हुए कहा कि हम सबको यह स्वीकारना होगा कि हर घर से एक सैनिक मातृ सेवा में निकले और हम देश सेवा के निकलते हैं तो निश्चय ही हम देश और समाज को बहुत सारा संदेश देते हैैं।
इस पूरे कार्यक्रम में युवा संगठन के प्रतिनिधि अजय यादव , श्रवण वस्त्रकार, विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख आशीष खंडेलवाल बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह, वस्त्रकार संगठन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बुनकर,पद्मा जगत, विकास साहू, देवेन्द्र जगत, ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं उनके परिजन तथा गांव के सभी ग्राम वासी उपस्थित थे।

Source - https://pradeshlive.com/news.php?id=yogesh-jagat-returned-to-the-village-after-serving-22-years-in-the-indian-army-310913