2 घण्टे के बाद 200 मीटर की दूरी पर मिल शव
उदयपुरा से कृष्णपाल भारके की रिपोर्ट
उदयपुरा-शौच के लिए गए एक युवक का नाले में पैर फिसलने से पानी मे डूब गया वंही उसके पिता विशाल अहिरवार और अन्य दो नगर परिषद के कर्मचारियों ने नाले में उसके शव को दो घण्टे खोज करने के बाद बाहर निकाला।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रेम अहिरवार पिता विशाल अहिरवार ब्रह्मनगर निवासी सुबह शौच के लिए बस स्टैंड के पीछे नाले के पास गया था वंही उसका अचनक चिकनी मिट्टी में पैर फिसल गया जिससे वह नाले के गहराई में गुम हो गया मृतक प्रेम को तैरना नही आता है नागरिको को जानकारी मिलने पर हजारों का घटना स्थल पर हुजूम लग गया वंही शव को उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया ।मृतक निर्धन परिवार का था उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने उसके अंतिम संस्कार के लिए सामग्री और लकड़िया उपलब्ध कराई पुलिस के द्वारा पंचनामा बनाकर मृतक प्रेम का शव परिजनों को सौप दिया ।
Please do not enter any spam link in the comment box.