मन्नत पूरी होने पर नागलवाड़ी दर्शन के लिए जा रहे थे, पहाड़ी पर गाड़ी रिवर्स होकर 100 फीट गहरी खाई में गिरी,
बड़वानी मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी लोग धार के तवलाई गांव से मन्नत पूरी होने पर बड़वानी के नागलवाड़ी स्थित शिखर धाम में नागदेवता के दर्शन करने जा रहे थे। पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान अंधे मोड़ पर पिकअप के सामने बाइक आ गई। इसकी वजह से पिकअप के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। पिकअप पहाड़ी से 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में दिलीप पुत्र मंगलिया (22), नंदनी पुत्री मन्ना (19) निवासी नागलवाड़ी, जतिन पुत्र रवि (12), किरण पत्नी मुकेश जामन्या की मौके पर ही मौत हो गई। 15 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SOURCE - https://pradeshlive.com/news.php?id=on-the-completion-of-the-vow-nagalwadi-was-going-for-darshan-the-car-reversed-on-the-hill-and-fell-into-a-100-feet-deep-gorge-310840
Please do not enter any spam link in the comment box.