MP: भाइयों ने की बहन के साथ क्रूरता, पूरे गांव के सामने बांधा और लाठी-डंडों से पीटा
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महिला की बेरहम पिटाई (brutal beating of woman) का Video इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है. महिला को उसी के घरवाले लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उसे पेड़ से लटका कर भी पीटा गया. पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस(Alirajpur police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार(arrested four accused) कर लिया. तीन महिला के चचेरे भाई हैं और एक उसी का पिता.
पूरा मामला अलीराजपुर जिले के बोरी थाना इलाके के फुटतालाब गांव का है. यहां एक महिला को उसी के चचेरे भाइयों और पिता ने घर से भाग जाने पर इस तरह की क्रूर सजा दी. इस पूरे कृत्य ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की पोल खोल कर रख दी. बताया गया है कि महिला को पहले लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया. फिर भी आरोपी नहीं माने और उसे पेड़ से लटकाकर भी उसके साथ मारपीट की.Video 👇👇👇👇
https://twitter.com/anuraag_niebpl/status/1410917936982683652?s=19
पूरी घटना का Video Viral होने के बाद अलीराजपुर पुलिस एक्शन में आई. उन्होंने एक्शन लेते हुए पिटाई करने वाले महिला के तीन चचेरे भाइयों कारम, दिनेश और उदा को गिरफ्तार किया. महिला ने फिर अपने ही पिता पर भी शिकायत की, जिसके बाद पिता केलसिंह को भी गिरफ्तार किया गया. जी मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Please do not enter any spam link in the comment box.