पुलिसकर्मियों ने मां—बेटे को चलती बाइक में पैर मारकर गिराया, महिला की मौत
गुनगा थाने में तैनात थे पुलिसकर्मी जिन्हें किया गया लाइन अटैच, पूरे मामले की जांच दूसरे संभाग के सीएसपी को सौंपी गई।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज गुनगा इलाके से मिल रही है। यहां थाने के लापरवाह पुलिस कर्मचारियों की वजह से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृत महिला बिना अनुमति हलाली डैम से मछली निकालकर जा रही थी। तभी पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे थे। पीछा करते वक्त पैर मारकर महिला को चलती बाईक से गिरा दिया गया। इस घटना में बैरसिया संभाग के कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है। घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने सीएम हेल्पलाइन में भी की है।
ऐसे डाला जा रहा है पर्दा
गुनगा थाने के एसआई रमेश शर्मा, एचसीएम साहब सिंह (HCM Sahab Singh) और सिपाही मानवेंद्र सिंह को गुपचुप तरीके से 29 जून को लाइन अटैच किया गया था। अफसर इस कार्रवाई को प्रशासनिक चूक बताकर लाइन हाजिर करने की बात कर रहे थे। लेकिन, हकीकत अब पूरी तरह से उजागर हो गई है। द क्राइम इंफो ने इस संबंध में गुरुवार का एमपी पुलिस गॉसिप में भी इस समाचार की अटकल से संबंधित जानकारी दी थी। अब इस खबर पर मुहर लग गई है। सनसनीखेज इस मामले में पुलिस विभाग की काफी निंदा की जा रही है। दरअसल, दो पुलिस कर्मचारियों की वजह से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।
तीन थाना और दो संभाग में फैला दिया मामला
पुलिस विभाग के अफसर एक सनसनीखेज घटना को छुपाना चाहते हैं। इसलिए पूरे केस को चार जगहों पर फैला दिया है। यह घटना हलाली डैम इलाके की नजदीक की है। जहां वारदात हुई वह दूसरे जिले में आने वाला थाना है। जिसमें गुनगा थाने में घटनाक्रम की रिपोर्ट रोजनामचे में गलत तरीके से दर्शाई गई। वहीं बैरसिया थाने में ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) से दुर्घटना की सूचना पर अज्ञात मैजिक वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब इसी थाने में मर्ग भी कायम किया गया है। वहीं पूरे घटनाक्रम की जानकारी सीएम हेल्पलाइन में पहुंचने के बाद जांच शाहजहांनाबाद सीएसपी नागेन्द्र पटैरिया (CSP Nagendra Pateriya) को दे दी गई है।
बच्चों के बयान पर एफआईआर
Please do not enter any spam link in the comment box.