सड़कों पर शराबी बेखौफ छलका रहे हैं जाम,पुलिस खामोश
मण्डीदीप - शहर के राष्ट्रीय मार्ग पर शराब की दो दुकाने संचालित हैं । शाम होते ही शराब प्रेमी-बन्धु इन दुकानों के सामने ही ठक्कन खोलकर सरे आम शराब का सेवन करते नजर आते हैं । जिसके चलते यहाँ से आवागमन करने वाले शरीफ लोग तनाव महसूस कर रहे हैं । इन्हे अंदेशा है कि ये किसी बड़े हादसे का शिकार ना हो जाएँ विशेष कर औद्योगिक इकाइयों में शिफ्ट के रूप में काम करने वाली श्रमिक महिलाओं को सर्वाधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । इसी क्षेत्र में महिलायें शराबियों द्वारा अभद्रता का शिकार हो चुकी हैं । क्योंकि नौकरी करने प्रतिदिन इन्हें इसी रास्ते से आना-जाना होता है इसलिए डर के चलते कोई भी इन मनचले शराबियों की शिकायत पुलिस को नहीं करता जिससे इनके हौसले बढ़ते हैं । इसी मार्ग पर कई बैंक तथा एटीएम काउंटर है जहाँ रात 10 बजे तक लोगों का आवागमन बना रहता है । बाहर बैठकर पीने वाले शराबियों में से कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग एटीएम ग्राहकों से लूट की वारदात को भी अंजाम दे चुके हैं । ज्ञात हो कि इसी स्थान पर पूर्व में बाहर बैठकर ऐसे ही शराब पीने वाले शराबियों ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारा था । स्थानीय आम जन का कहना है कि हालात को गंभीरता से ना लेना पुलिस की कार्य-प्रणाली पर प्रश्न-चिन्ह अंकित करता है ।
यही स्थिति सतलापुर जोड़ पर बने हाईवे ब्रिज के नीचे की है यहाँ भी सुबह-शाम और देर रात तक शराबियों का मजमा लगा रहना आम बात है ।
यहाँ पुलिस की गश्ती के आभाव में कई शराब प्रेमी ब्रिज के नीचे गाडी खड़ी करके बेखौफ शराब का आनंद लेते हैं । ब्रिज के सामने सर्विस रोड के ठीक किनारे ही शराब दूकान संचालित है ।
ग्राहक रोड पर ही अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं जिससे सुबह शाम का ट्रैफिक बाधित होता है । इसी मार्ग से भोपाल और ओबेदुल्लागंज की और सफर करने वाली सवारियों का आवागमन होता है ऐसे में बाहर बैठकर पीने वाले शराबियों द्वारा कभी भी किसी बड़ी घटना किये जाने से इनंकार नहीं किया जा सकता । इसी स्थान पर भी पूर्व में एक बस कंडक्टर की शराब पीते वक्त ही हत्या कर दी गयी थी । दूकान से शराब खरीदकर उसे खुले-आम पीना बड़ा जुर्म है । जबकी दोनों दुकानों पर अहाते की सुविधा उपलब्ध है । स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों पर तत्काल सख्ती से विराम लगाया जाए ।
खबर जनहित में प्रकाशित ।
Please do not enter any spam link in the comment box.