18 साल के ओलिवर डैमेन सबसे कम तो 82 वर्षीय वैली फंक सबसे ज्यादा उम्र के बने अंतरिक्ष यात्री
ओलिवर डैमेन
(जन्म20
अगस्त,
2003) एक
डच
स्पेसफ्लाइट
प्रतिभागी
है,
जिसने
18 साल
की
उम्र
में
20 जुलाई,2021
को
ब्लू
ओरिजिन
एनएस16
मिशन
के
हिस्से
के
रूप
में
उड़ान
भरी
l
ओलिवर,समरसेट
कैपिटल
पार्टनर्स
के
संस्थापक
और
सीईओ
जोस
डेमेन
के
बेटे
हैं
l उन्होंने
सेंट-एडॉल्फ
हाई
स्कूल
में
पढ़ाई
की
और
दिसंबर
2020 में
स्नातक
किया।ओलिवर
ने
नीलामी
के
माध्यम
से
न्यू
शेपर्ड
रॉकेट
पर
अपनी
सीट
सुरक्षित
कर
ली
थी
जिससे
वह
ब्लू
ओरिजिन
का
पहला
भुगतान
करने
वाला
ग्राहक
बन
गया।
20 जुलाई,
2021 को
सफल
उड़ान
के
बाद,
वह
1961 में
25 साल
की
उम्र
में
गेरमन
टिटोव
के
रिकॉर्ड
को
पीछे
छोड़ते
हुए
अंतरिक्ष
में
जाने
वाले
सबसे
कम
उम्र
के
व्यक्ति
बन
गए।
वैली फंक
1960-61 के बीच बुध
ग्रह
पर
जाने
के
लिए
वैली
फंक
को
प्रशिक्षित
किया
गया
था
मगर
बाद
में
लिंगभेद
के
कारण
उन्हें
बाहर
कर
दिया
गया
था
।
वैली
फंक
ने
जेफ
बेजोस
के
साथ
अंतरिक्ष
में
उड़ान
के
लिए
28 मिलियन
डॉलर
की
राशि
का
भुगतान
की
थी
।
जेफ बेजोस
ने
फंक
से
पूछा
कि
लैंडिंग
के
वक्त
आपके
दिमाग
में
सबसे
पहला
विचार
क्या
आया जवाब में
वैली
फंक
ने
कहा
कि
मैं
कहना
चाहूंगी
कि
ये
मेरे
लिए
अबतक
की
सबसे
बेहतरीन
बात
यही
।
फंक कहती हैं कि
मैंने
लड़कों
की
तुलना
में
बेहतर
काम
किया,
मुझे
4 बार
नासा
मिला
और
मैंने
कहा
कि
मैं
एक
अंतरिक्ष
यात्री
बनना
चाहती
हूं।
मगर
मुझे
कोई
नहीं
लेकर
गया।
मुझसे
कहा
गया
कि
वैली
फंक
आप
लड़की
हो,
आप
ऐसा
नहीं
कर
सकते।
बता दें
कि
पश्चिमी
टेक्सास
के
एक
रेगिस्तान
से
उड़ान
भरते
हुए,
चार
यात्रियों
के
साथ
न्यू
शेपर्ड
ने
अंतरिक्ष
में
11 मिनट
तक
उड़ान
भर
कर्मन
लाइन
पर
समय
बिताया
।
ये
रेखा
धरती
के
वायुमंडल
और
अंतरिक्ष
की
सीमा
होती
है।
इसके
बाद
बिना
भार
के
कुछ
वक्त
अंतरिक्ष
यात्रियों
ने
अंतरिक्ष
में
यात्रा
की
और
पृथ्वी
की
वक्रता
का
निरीक्षण
किया
।
Please do not enter any spam link in the comment box.