महंगाई के विरोध में विदिशा की जनता के साथ आम आदमी पार्टी
Type Here to Get Search Results !

महंगाई के विरोध में विदिशा की जनता के साथ आम आदमी पार्टी

विदिशा/जहां एक ओर इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में देश समेत प्रदेश भर में बेरोजगारी एवं आर्थिक असमानता में वृद्धि हुई है , जन सामान्य के पास काम धंदे रोटी रोजगार समेत जीवकोपार्जन के साधन संशाधन उपलब्ध नहीं हैं वहीं दूसरी ओर इस वैश्विक महामारी के दूसरे दुष्प्रभावों से हमारा मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है इसके चलते आम आदमी का आर्थिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक हौसला टूटा है पूरे भारतवर्ष में मध्यप्रदेश सरकार उन सरकारो में सम्मिलित है जिन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों पर राज्यकर में सर्वाधिक वृद्धि की है इसी कारण से प्रदेश में मूलभूत आवश्यकताओं की दैनिक उपयोगी वस्तुएं व आवागमन महंगा हो चुका है हमारा प्रदेश सरप्लस विजली उत्पादक होने के बावजूद यहां बिजली सर्वाधिक महंगी है , समाज का हरएक वर्ग इस बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से परेशान है फिर चाहे बह छात्र हो,नवयुवक हो,महिलाएं हों,किसान हों,मजदूर हों या घरपरिवार चलाने वाली गृहणी इस बेतहाशा महंगाई के विरोध में  आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में 15 जुलाई से 29 जुलाई तक जनता के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विदिशा में भी यह अभियान जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा के नेतृत्व में सफलता पूर्वक चलाया गया। सभी एकत्रित हस्ताक्षरों को   एक ज्ञापन के सांथ कलेक्टर महोदय के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रेषित किया गया और मांग की गई कि राज्यपाल महोदय इस सुरसा जैसी बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए राज्य सरकार को कर कम करने की हिदायत दें। पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत की उपस्थिति तथा जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा के नेतृत्व में बड़ी तादात में विवेकानंद चौराहे से केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नारेवाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा 1705 हस्ताक्षरों सहित ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमंत विश्वकर्मा, प्रकाश पाठक,देवेंद्र मालवीय, धीरज सिंह कुशवाह,पंकज विश्वकर्मा, मनोज श्रीवास्तव, नर्वदा प्रसाद लोधी, आनन्द कोटिया, श्रीमती आशा कुशवाह, दीपक मालवीय, सीताराम विश्वकर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा, प्रदीप गुर्जर, द्वारका प्रसाद शर्मा,दीपक विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र कुशवाह ,कालू राम लोधी आदि शामिल रहे।
 देवेंद्र मालवीय मीडिया प्रभारी जिला विदिशा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------