कृष्णपाल भारके उदयपुरा।
उदयपुरा-स्थानीय तहसीलदार संजय नागवंशी को मुख्यमंत्री के नाम अन्डिया निवासी समाज सेवी अभिराज राजपूत के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में कहा गया है की मध्यप्रदेश खनिज के द्वारा रायसेन जिले की खनन परिवहन भंडारण एवं व्यापार नियम 15 (1) के तहत निरस्त कर दिया गया है ।इसके साथ ही रायसेन कलेक्टर को रेत का कब्जा बापस लेने के दिए गए है लेकिन खादान निरस्त होने के बाद भी रायसेन जिले की ग्राम अन्डिया रेत घाट पर अवैध उत्खनन चल रहा है रेत खनन दिन दहाड़े विना किसी रोक टोक के चल रहा है यंहा पर गोलीबारी भी होचुकी है ।मैं कई बार संवंधित अधिकारियों को सूचित करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई है कलेक्टर को समय और खनिज विभाग के पास बल न होने का बहाना बना दिया जाता है और अवैध उत्खनन वालो के हौसले बुलंद हो चुके है ।रेत खनन वाले खुले आम ग्राम अन्डिया में तंबू डालकर डेरा डालकर वैठे हुए है लेकिन शाशन प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी उस तम्बू को कोई नही हटा पाया यह अवैध खनन वालो को या तो खुली चुनोती है या मिली भगत है ।जबकि शिवराज सिंह चोहान ने कहा था अवैध उत्खनन वालो को जमीन में गाढ़ दूंगा लेकिन यंहा ग्राम अन्डिया का तम्बू तक नही उखाड़ पाए ।रातो रात पोकलेन मशीन और कई प्रकार की उत्खनन मशीन चल रही है यंहा पर कार्यवाही होना अति आवश्यक है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.