सतलापुर थाना प्रभारी डीएसपी के पद पर पदोन्नत,लगा बधाइयों का तांता
केप्स मीडिया चैनल हेड संगीतकार कृष्णा पंडित श्री राजेश तिवारी जी को पुष्प-गुच्छ भेंट करते हुए
मण्डीदीप
- औद्योगिक
नगर
के
नाम
से
विख्यात
मण्डीदीप
की
सुरक्षा
का
दायित्व
दो
थाना
प्रभारियों
के
जिम्मे
है
l मण्डीदीप पुलिस
थाना नगर की
सुरक्षा
करता
है
तो
वहीं
औद्योगिक
क्षेत्र
की
सुरक्षा
का
जिम्मा सतलापुर थाने
के
पास
है
जिसे
पिछले
कुछ
महीनों
से
इस
थाने
के
प्रभारी
राजेश
तिवारी
बखूबी
निभाते
आ
रहे
हैं
l प्रदेश पुलिस
विभाग
ने
कुशल
प्रबंधन
को
देखते
हुए
मंगलवार
को
इन्हें
रायसेन
के
अनुसूचित
जाती
पुलिस
थाने
में
डीएसपी
के
पद
पर
पद्दोन्नत
किया
गया
है l इससे पूर्व
नगर
में
इनकी
पोस्टिंग
मंडीदीप
थाने
में
की
गयी
थी
जहां
इन्होने
अनेक
पुराने
अपराधियों
का
धर-पकड़
अभियान
चलाकर
एक
कीर्तिमान
स्थापित
किया
है
l कोरोना
के
चलते
लॉक
डाउन
काल
में
भी
इन्होने
अपने
थाना
क्षेत्र
में
कोरोना
गाइड
लाइन
का
कड़ाई
से
पालन
कराया
जिसके
चलते
नगर
में
संक्रमण
को
फैलने
से
रोकने
में
बल
मिला
है l
इनके पदोन्नत
की
खबर
लगते
ही
इनके
प्रशंशकों
द्वारा
सोशल
मीडिया
पर
बधाइयां
देने
का
सिलसिला
लगातार
चलता
रहा
l समाज
के
कई
प्रबुद्धजनों
और
मीडिया
जगत
के
महानुभाओं
द्वारा
इनके
कार्यालय
जाकर
इन्हे
अभी
भी
शुभकामनाएं
दी
जा
रही
हैं
l इसी
क्रम
में
कल
केप्स
नाद
पत्रिका
के
स्वामी
एवं
संपादक
तथा
केप्स
मीडिया
चैनल
हेड
संगीतकार
कृष्णा
पंडित
द्वारा
श्री
तिवारी
जी
को
पुष्प-गुच्छ
भेंट
इनके
उज्जवल
भविष्य
की
शुभकामनायें
प्रेषित
की
l
Please do not enter any spam link in the comment box.