भोपाल क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता - 5 ठग गिरफ्तार, 1 करोड 20 लाख की धोखाधडी का है आरोप
बेरोजगार युवाओं को इण्डिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर बनाते थे निशाना
भोपाल - भोपाल क्राइम ब्रांच ने 05 लोगो की अन्तर्राज्यीय गैंग को गाजीयाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गयी गैंग पर आरोप है कि इन्होने राजधानी भोपाल सहित अन्य राज्यों के बेरोजगार युवकों से इण्डिगो एयरलाइंस में एक्सेक्यूटिव नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग लिए हैं ।सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही करते हुए 11000/- रूपये आरोपीगणो के खाते में फ्रीज किये गये।तकनीकि एनालिसिस के आधार पर कार्यवाही कर कुल 05 आरोपीगणों को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है ।आरोपीगणों से प्रकरण में प्रयुक्त कुल 01 कम्प्यूटर मोनीटर, 01 कम्प्यूटर सी0पी0यू0, 26 मोवाइल फोन 34 पुरानी सिमकार्ड , 03 ए0टी0एम0 कार्ड, 02 चेकबुक व 01 बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेजों को जप्त किया गया है। खातों से अब तक लगभग 01 करोड 20 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन का पता चला है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार फ्रॉड बैंक खाता धारक व फ्रॉड कालर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी है ।
क्राइम ब्रांच को आवेदक ने शिकायत की थी इसके पास दिनांक 09.04.2021 को अज्ञात नंबरो से कॉल आया तथा कॉलर ने स्वयं को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से राजाभोज एयरपोर्ट पर सिविल डिपार्टमेंट में एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने की बात की। इसके बाद क्रमशः नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन, परीक्षा, वेरीफिकेशन व यूनिफॉर्म के लिए कुल 26140/-रूपये की धोखाधड़ी से अपने खाते में डलवा लिए।
शिकायत मिलते ही अति. पुलिस महानिदेशक ए. साईं मनोहर व पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सांई कृष्णा थोटा के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-1 भोपाल अंकित जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीतू सिंह के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा राजाभोज एयरपोर्ट पर सिविल डिपार्टमेंट में एक्जीक्यूटिव की पोस्ट कि नौकरी दिलाने के नाम पर 26140/- रूपये कि धोखाधडी करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच भोपाल के बताये अनुसार आरोपीगण अतुल,गोविन्द व एक अन्य आरोपी द्वारा गाजियाबाद में कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था, इससे पहले भी आरोपियों द्वारा इंद्रपुरम गाजीयाबाद में कॉल सेंटर का संचालन किया गया था। आरोपीगणों द्वारा प्रशिक्षण देकर 06 लड़कियों को कॉल करने के लिये रखा गया था और अन्य आरोपीगण लड़कियों को ट्रेनिंग देने, ए0टी0एम0 से पैसा निकालने व फर्जी खाता खुलवाने, फ्रॉड हेतु फर्जी खाते उपलब्ध कराने का काम करते थे।
सायबर क्राइम ब्रॉच में की गई शिकायत में आरोपीगणों ने फरियादी को फ्रॉड कॉल करके एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से राजा भोज एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने की बात की, फरियादी को नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस 2150 /- जमा करवाई उसके बाद लिंक भेजी जिस पर परीक्षा प्रश्न पत्र भेजा गया जिसे फरियादी द्वारा परीक्षा उपरांत जमा किया गया। इसके बाद आरोपीगणों द्वारा फरियादी को नौकरी के लिए वेरीफिकेशन व ट्रेनिंग के लिए क्रमशः 8240/- रूपये लिए गये। इसके पश्चात् फरियादी को व्हाट्सएप पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का ज्वाइनिंग लेटर भेजा। जिससे फरियादी को इण्डिगो एयरलाइंस में नौकरी देने का विश्वास दिलाया गया।
आरोपीगणों द्वारा इण्डिगो एयरलाइंस के नाम से फर्जी लेटरहेड तैयार किया गया तथा इन्ही लेटरहेड के लेटर फरियादी को व्हाट्सएप पर दिये गये । आरोपीगणों द्वारा इण्डिगो एयरलाइंस के नाम से फर्जी लेटरहेड में यूनिफॉर्म मेजरमेंट चार्ट, इनवॉइस कॉपी, tranning confermation, आदि लेटर बनवाये गये जिसमें फर्जी जी0एस0टी0 नंबर का प्रयोग किया गया। इस तरह से आरोपीगणों द्वारा हैदराबाद, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में लगभग 01 करोड 20 लाख की ठगी की जा चुकी है।
ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों में स्वयं की लॉड्री चलाने वाला अतुल कुमार निवासी समृद्धि अपार्टमेंट नोयडा उ0प्र0 (वर्ष 2019 हैदराबाद में जॉब फ्रॉड के मामले में अरेस्ट) , टूर एण्ड ट्रेवल्स चलाने वाला गोविन्द कुमार निवासी इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0,( वर्ष 2019 में पौड़ी गढ़वाल में जॉब फ्रॉड के मामले में अरेस्ट),ऑफिस बॉय अभिषेक कुमार झा निवासी इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0 , मजदूरी करने वाले सचिन कुमार निवासी मानेसर गुरूग्राम हरियाणा और जितेन्द्र राठौर निवासी मानेसर गुरूग्राम हरियाणा शामिल हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी में उनि0 देवेन्द्र साहू, उनि0 बृजकिशोर गर्ग, सउनि0 शेषनाथ सिंह, प्र0आर0 चिन्नाराव , आर0 प्रशांत शर्मा, आर0 जितेन्द्र मेहरा ,आर0 अजीत राव, आर0 शुभम चौरसिया, आर0 प्रताप सिंह और प्रआर मुरली कुमार की भूमिका सराहनीय रही है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.