राहगीर से मोबाइल व नगदी छीनने वाले स्कूटी सवार शातिर लुटेरों को गुनगा पुलिस ने महज घण्टे भर के भीतर धर दबोचा-
भोपाल - जैतपुरा जोड पर शुक्रवार को फरियादी भगवान दास पिता रामचरण साहू के साथ दो लूटेरों ने घात लगाकर ग्राम रतुआ से अपने घर ग्राम गुनगा वापस आते वक्त शर्ट की जेब में रखा एक मोबाईल व पेंट की जेब में रखे पैसे नगद रूपये जबरन छीन लिये और फरियादी को धक्का देकर जैतपुरा की ओर भाग गये।जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा गुनगा थाने को दी गयी ! उक्त घटना की सूचना प्रधान आरक्षक राजेंद्र सोलंकी को मिलते ही थाना प्रभारी के मार्ग-दर्शन में टीम बनाकर आरोपीयो को जैतपुरा के आगे क्रेसरो तरफ रतुआ से बताये हुलिये के आदमीयो को पकडा।
तीनो आरक्षको ने मिलकर घेराबंदी कर आरोपीयो के कब्जे से फरियादी से लूटा सैमसंग कंपनी का मोबाईल व नगद 500 रूपये बरामद किया। आरोपीयो से नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम.दिनेष पिता हरीनारायण अहिरवार उम्र 34 साल नि. तिवारीजी का किराये का मकान, शबरी नगर, थाना छोला मंदिर भोपाल, और महेष पिता गेंदालाल अहिरवार उम्र 28 साल नि जैतपुरा, थाना गुनगा भोपाल बताया जिन्है थाने ला कर भादवि की धाराओं में अपराध पंजीबद्व किया जाकर उक्त आरोपीयो को गिरफतार किया गया ।
आरोपी दिनेष पर थाना छोला मंदिर भोपाल में दो अपराध दर्ज पाने की सूचना प्राप्त हुई ! आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गुनगा रमेश राय ,सउनि राजेश दंडोतिया, प्रआर राजवीर सिंह, प्रआर राजवीर सिंह, प्रआर मनीष, प्रआर राजेंद्र, आर धर्मेन्द्र रघुवंषी और आर विष्णु तोमर की सराहनीय भूमिका रही !
Please do not enter any spam link in the comment box.