क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा अवैध शराब तस्करों पर की गयी बडी कार्यवाही
शराब तस्करों से 45 पेटी और एक अल्टो कार जप्त कर आरोपी को किया गिरफतार
भोपाल- थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने मुखबिर की सुचना पर अप्सरा टॉकीज के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 45 पेटी और शराब के परिवहन में उपयोग की जाने वाली एक सफेद रंग की अल्टो कार कुल कीमत लगभग 5,00,000/- रूपये की जप्त की है । आरोपी के खिलाफ पूर्व में भोपाल जिले के कई थानों में अपराध पंजीबद्व हैं। आरोपी अनिल साहू अपने साथी संतोष निवासी कोलार के माध्यम से भारी मात्रा में हरदा , छिंदबाडा से देषी व विदेषी शराब कम कीमत में मंगवाकर भोपाल में उचे दामों में सप्लाई करता था।आरोपी ने शहंषाह गार्डन थाना अषोकागार्डन में शराब की पेटियों के स्टॉक हेतु बाकायदा मकान नम्बर 73 किराये से ले रखा था। पुलिस ने 10 पेटी कार से तथा आरोपी की
निषादेही पर किराये के मकान से 35 पेटी देषी एवं विदेषी शराब की पेटियां जप्त की हैं । थाना क्राइम ब्रांच आरोपी के विरुध्यआबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.