कालेजों में हर 100 सीट के मुकाबले होंगे 125 अलॉटमेंट, एक अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी एडमिशन की प्रक्रिया
भोपाल - प्रदेश के कॉलेजों में दाखिलों की प्रक्रिया समय से खत्म हो सके और बार-बार राउंड न बढ़ाने पड़े, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग नए फॉर्मूले से प्रवेश प्रक्रिया संचालित करेगा। एक अगस्त से कॉलेजों में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू होगी और इसे 30 सितंबर तक समाप्त किया जाना है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के पहले और दूसरे चरण में कॉलेजों की कुल वास्तविक सीटों के विरुद्ध आवंटन की प्रक्रिया 1.25 गुना से की जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अधिक से अधिक आवेदकों को प्रवेश का मौका मिल सके।
जैसे किसी कालेज में वास्तविक सीटों की संख्या 100 है तो इसके विरुद्ध 125 आवेदकों को सीटों का आवंटन किया जाएगा। इससे अपेक्षाकृत अधिक छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। पिछले साल तक 100 सीटों के विरुद्ध 70-80 एडमिशन ही हो पाते थे। अब छात्र संख्या ज्यादा होने के बावजूद ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।
कॉलेजों को अपनी आईडी पर उपलब्ध रहेगी सूची
आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल सभी कालेजों को प्रथम चरण की आवंटन सूची पोर्टल पर उनके लागिन आईडी पर उपलब्ध रहेगी। आवेदक द्वारा संबंधित कालेज में फीस भुगतान के बाद प्रवेशित छात्रों की सूची सभी कालेज अपने लागिन आईडी पर देख सकेंगे। निरस्त प्रवेश की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
..1.25 फॉर्मूला इसलिए..
1.25 गुना का फॉर्मूला इसलिए क्योंकि इससे ज्यादा का मान रखते तो छोटे कॉलेजों में प्रवेश की समस्या हो सकती थी। बराबर रखने पर सीटें खाली रह जाती थीं। इसलिए मैनेज किया जा सके उतना मान रखा।
1 से 25 अगस्त तक चलेगा पहला राउंड, दूसरा 27 से
पहला राउंड 1 से 25 अगस्त तक, दूसरा 27 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा। फिर कालेज लेवल पर काउंसलिंग होगी। सीएलसी 16 से 30 सितंबर तक चलेगी।
Source - https://bit.ly/3kYtWgW
Please do not enter any spam link in the comment box.