नशे में धुत पति ने लगाई सिलेंडर में आग, पत्नी, दो बेटी व बेटा झुलसा, 3 का हमीदिया में चल रहा है उपचार
मंडीदीप - रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नगर के वार्ड 23 स्थित आकार बिहार कॉलोनी की है। जहां बीती गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर डायल हंड्रेड के स्टाफ ने घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक बेटी और बेटा को छुट्टी दे दी। वहीं परिवार के मुखिया और उसकी पत्नी और एक बेटी का उपचार हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। मंडीदीप थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे आकार विहार कॉलोनी में रहने वाला योगेश दीक्षित नशे की हालत में था। तभी बड़ी बेटी को डांटने से रोकने पर दोनों पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नशे में धुत योगेश ने रसोई गैस सिलेंडर में आग लगा दी।
इधर पति को आग में झुलसते देख पत्नी रश्मि और बेटी शीतल उसे बचाने आए तो वे भी झुलस गए। वहीं गैस रिसाव होने के कारण पूरे कमरे में आग लग गई जिसकी चपेट में दूसरी बेटी श्वेता 16 वर्ष और बेटा शरद 14 वर्ष भी आ गए। टीआई मुकाती ने बताया कि योगेश, पत्नी रश्मि और बेटी शीतल 45 फीसदी तक झुलस गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
Source - https://bit.ly/3xalr52
Please do not enter any spam link in the comment box.