शिवराज के मोदी विरोधी OSD ने 24 घंटे में पद छोड़ा; प्रधानमंत्री के खिलाफ किए पुराने कमेंट्स सामने आने पर लेना पड़ा फैसला
Type Here to Get Search Results !

शिवराज के मोदी विरोधी OSD ने 24 घंटे में पद छोड़ा; प्रधानमंत्री के खिलाफ किए पुराने कमेंट्स सामने आने पर लेना पड़ा फैसला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) तुषार पांचाल ने जिम्मेदारी स्वीकार करने से मना कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि तुषार की नियुक्ति के बाद से ही उनके मोदी विरोधी ट्वीट को लेकर विवाद शुरू हो गया था। विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के भीतर भी स्वर उठने लगे थे। कांग्रेस ने शिवराज को घेरते हुए सोशल मीडिया पर तुषार के एक ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें पांचाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी।

कांग्रेस ने लिखा कि शिवराज ने मोदी के खिलाफ जंग छेड़ दी है। उन्होंने मोदी के धुर-विरोधी को अपना OSD बनाया है। यह वही हैं, जिन्होंने कभी सोशल मीडिया पर मोदी की खिल्ली उड़ाई थी। उनके कद को छोटा करने की कोशिश की थी और भाजपा के सिद्धांतों पर अनर्गल टिप्पणी भी की थी। योगी के बाद अब शिवराज कमजोर करेंगे मोदी का राज।

कौन है तुषार पांचाल

तुषार के पास 2015 से शिवराज के सोशल मीडिया की सारी जिम्मेदारी है। 2018 में चुनावी कैंपेन इन्हीं के हाथों में था। 18 महीने कमलनाथ के खिलाफ एग्रेसिव कैंपेन चलाया। शिवराज की पब्लिसिटी में तुषार की अहम भूमिका रही है। 2018 के चुनाव से पहले शिवराज की जनदर्शन यात्रा की बागडोर भी तुषार के हाथ में थी।


डैमेज कंट्रोल करने के लिए बनाया OSD

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना की वजह से सरकार की गिरती साख को संभालने के लिए तुषार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांचाल को विज्ञापन, जनसंपर्क, वैश्विक गंतव्य विपणन अभियान, सार्वजनिक मामले, रिसर्च, पॉलिसी, सरकारी मामलों में 24 साल का अनुभव है। तुषार को राजनीतिक विचारों को विकसित करने में महारत हासिल है।

सूत्रों का दावा है कि पांचाल ने उद्योग जगत में कई स्टार्ट-अप किए। पांचाल ने देश के सबसे बड़े स्वतंत्र संचार परामर्शदाता एडफैक्टर्स में रणनीतिक संचार और सार्वजनिक मामलों के अभ्यास का नेतृत्व किया है। इससे पहले उन्होंने भारत में APCO वर्ल्डवाइड के लिए सर्विसेज टू गवर्नमेंट प्रैक्टिसेस का नेतृत्व किया था।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=shivrajs-anti-modi-osd-quits-in-24-hours-the-decision-had-to-be-taken-after-the-old-comments-against-the-prime-minister-came-to-the-fore-300862

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------