![]() |
kriti-sanon |
मुंबई । अभिनेत्री कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कृति ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं। पहली क्लिप में वह आसानी से भारी वजन लिए स्क्वाट्स करती नजर आ रही हैं। दूसरी क्लिप में उन्होंने दिखाया है कि असल में इस तरह की एक्सरसाइज करने के दौरान क्या होता है। इससे आपको पता लग जाएगा कि पहली क्लिप में एडिटिंग का सहारा लिया है, जिससे इसे देखने पर लगता है कि कृति ये सबकुछ बिना किसी परेशानी के ही कर लेती हैं।
शेयर दूसरे वीडियो में कृति ने लिखा है, '' मुझे स्क्वाट्स से नफरत है। इसमें वह अपनी ट्रेनर से एक मिनट का ब्रेक मांगती है, लेकिन उन्हें 30 सेकेंड से अधिक की इजाजत नहीं दी जाती है।'' अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अपनी ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है, "लेग डे और मैं!! एक्सपेक्टेशन वर्सेज रिएलिटी या यू कहूं कि इंस्टाग्राम वर्सेज रिएलिटी। यह देखने के लिए स्वाइप करना बिल्कुल मत भुलिएगा कि मुझे लेग्स करना कितना पसंद है!" वहीं, वर्क फ्रंट पर कृति आने वाले समय में 'भेड़िया', 'मिमी', 'बच्चन पांडे', 'हम दो हमारे दो', 'आदिपुरूष' और 'गणपत' में नजर आने वाली हैं।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=kriti-sanon-reveals-gym-secrets-on-instagram-303227
Please do not enter any spam link in the comment box.