ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी करेंगे मनप्रीत
Type Here to Get Search Results !

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी करेंगे मनप्रीत

नई दिल्ली ।  टोक्यो ओलिम्पिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी जालंधर के मनप्रीत सिंह को मिली है। वहीं डिफैंडर बीरेंद्र लाकड़ा और हरमनप्रीत सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। मनप्रीत ओलिम्पिक में भारतीय हॉकी का प्रतिनिधित्व करने वाले 8वें पंजाबी कप्तान होंगे। इससे पहले पंजाब के बलबीर सिंह सीनियर (1956 मेलबोर्न), चरणजीत सिंह (1964 टोक्यो), प्रीतपाल सिंह (1968 मैक्सिको गुरबख्श सिंह के साथ संयुक्त कप्तान), हरमीक सिंह (1972 म्यूनिख), अजीतपाल सिंह (1976 मांट्रीयल), परगट सिंह (1992 बार्सीलोना और 1996 अटलांटा), रमनदीप सिंह ग्रेवाल (2000 सिडनी) ओलंपिक में कप्तान रहे हैं। 
हरमनप्रीत ने साल 2019 में मनप्रीत की गैर-मौजूदगी में टोक्यो में ओलिम्पिक टेस्ट टूर्नामेंट में भारत भारतीय टीम की कप्तानी की थी। भारतीय टीम ओलिम्पिक के पहले मैच में 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलेगी। मनप्रीत ने कहा कि ओलिम्पिक में तीसरी बार भारत के लिए खेलने का मौका मिलने पर उसे खुशी हो रही है। वहीं कप्तान का पद  मिलने से गर्व का अनुभव हो रहा है।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=manpreet-to-captain-indian-hockey-team-in-olympics-303225

    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------