गोहरगंज पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही नियमों के पालन करने की समझाइश ताकि अब न फैल सके संक्रमण
रायसेन से राकेश मालवीय की रिपोर्ट / गोहरगंज।
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार संपूर्ण जिले में पुलिस व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तथा कोरोनावायरस एवं सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिले में भ्रमण किया जाकर लगातार प्रयास जारी हैं ,इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी तथा गोहरगंज पुलिस स्टाफ द्वारा कार्यवाहक उप निरीक्षक संजय यादव, सहायक उप निरीक्षक आरिफ खान, रमेश बावने आरक्षक अमित आदि स्टाफ द्वारा काफी कड़ी मेहनत करते हुए कस्बा गोहरगंज व आसपास के क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जाकर अनाउंसमेंट तथा समझाइश के माध्यम से लोगों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं ।बैंक व्यवस्था, वैक्सीनेशन सेंटर ,बाजार व्यवस्था सभी जगह पुलिस स्टाफ काफी मेहनत करते हुए प्रत्येक स्तर पर लोगों को समझाइश दी जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की समझाइश के साथ जो लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आज गोहरगंज स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बैंक तथा बाजार व्यवस्था मैं लोगों को भीड़ न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने कार्य करने हेतु पुलिस व्यवस्था में जुटी हुई है, ताकि लाकडाउन खुलने के बाद कोरोना संक्रमण ना बढ़े यही पुलिस का प्रयास है ।पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि संपूर्ण जिले में प्रत्येक थाने स्तर पर नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस व्यवस्था में लगी हुई है ताकि आम जन जीवन सुरक्षित रह सके तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है और यह लगातार जारी रहेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.