स्वास्थ्य मंत्री ने कृषि उपज मण्डी पहुंचकर किसानों तथा हम्मालों को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरितस्वास्थ्य मंत्री ने 142 किसानों के खातें में अंतरित किए एक करोड़ तीन लाख रू
Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री ने कृषि उपज मण्डी पहुंचकर किसानों तथा हम्मालों को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरितस्वास्थ्य मंत्री ने 142 किसानों के खातें में अंतरित किए एक करोड़ तीन लाख रू

स्वास्थ्य मंत्री ने कृषि उपज मण्डी पहुंचकर किसानों तथा हम्मालों को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित
स्वास्थ्य मंत्री ने 142 किसानों के खातें में अंतरित किए एक करोड़ तीन लाख रू
Editor in Chief अभिषेक मालवीय
 रायसेन/ स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कृषि उपज मण्डी रायसेन पहुंचकर किसानों और हम्मालों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए सभी किसान और हम्माल कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोविड वैक्सीन लगवाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव होता है। 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे है, इसमें लोगों को सहयोग भी जरूरी है। सभी वयस्क लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं और वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी बरतें।   हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारे परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने किसानों तथा हम्मालों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करने के लिए कहा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से स्वदेशी वैक्सीन बनकर तैयार हुई है जो कि पूरी तरह सुरक्षित है। लाखों, करोड़ो लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जब तक प्रत्येक व्यक्ति को कोविड वैक्सीन न लग जाए, तब तक हमें रूकना नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिले में और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है लेकिन अभी भी सावधनी बरतना जरूरी है। कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों में जनजागृति लाना जरूरी है। कोराना संक्रमण के लक्षण महसूस होते ही तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और उनके परामर्श अनुसार उपचार प्रारंभ करें। प्रारंभिक अवस्था में ही उपचार प्रारंभ हो जाने से मरीज जल्द ठीक हो जाता है और यह बीमारी जानलेवा नहीं बनती। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि ब्लैक फंगस मरीजों के उपचार के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। ब्लैक फंगस मरीजों के उपचार हेतु विदेश से भी दवाईयां मंगाई जा रही है। 
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा भी किसानों, हम्मालों सहित सभी वयस्क लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि जिले में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर वयस्क लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवाएं और वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करते रहें। 
स्वास्थ्य मंत्री ने 142 किसानों के खाते में अंतरित किए एक करोड़ तीन लाख रू
कृषि उपज मण्डी समिति रायसेन में वित्तीय वर्ष 2018-19 में व्यतिक्रमी फर्म द्वारा कई किसानों का धान क्रय के बाद राशि का भुगतान नहीं किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने इनमें से 142 किसानों के बैंक खाते में उनकी लंबित राशि एक करोड़ तीन लाख रू का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ऑनलाईन किसानों को संबोधित भी किया।   
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति रायसेन द्वारा मूल अभिलेखों के परीक्षण उपरांत 169 किसान भुगतान हेतु पात्र गए थे, जिन्हें कुल एक करोड़ 24 लाख रू का भुगतान किया जाना था। इन 169 में से 27 किसानों को 03 जून 2021 को मण्डी बोर्ड भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा 20 लाख 78 हजार रू का भुगतान उनके बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जा चुका है। शेष 142 किसानों के बैंक खाते में एक करोड़ तीन लाख रू का भुगतान आज कर दिया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------