कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश, वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शासकीय सेवकों का रूकेगा वेतन |
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित कर विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कोविड-19 के कारण शासकीय सेवकों की मृत्यु होने पर जल्द से जल्द से संबंधित को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित शिकायतकर्ता को निराकरण की सूचना दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ सभी शासकीय सेवकों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन शासकीय सेवकों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराया जा रहा है, उनका वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण कार्य की सतत् मॉनीटरिंग के भी निर्देश दिए जिससे कि कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान्न से वंचित न रहे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Source=https://lh3.googleusercontent.com/3lI-dsEMxNwWBpfvSq4vdnCMqvcEk9s7UPOzf8OeQlQfu-IIXzk6juuubO3alaX4uwrM=s137
Please do not enter any spam link in the comment box.