ब्रिटेन में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरशिप
Type Here to Get Search Results !

ब्रिटेन में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरशिप

लंदन । दुनिया का सबसे बड़ा एयरशिप ब्रिटेन में बनने जा रहा है। इस एयरशिप को एयरलैंडर 10 नाम दिया गया है।इस एयरशिप को ब्रिटिश कंपनी हाइब्रिड एयर व्हीकल्स बना रही है। इसके जरिए बड़ी संख्या में लोग बिना पर्यावरण को प्रदूषित किए एक जगह से दूसरी जगह तक यात्रा कर सकेंगे। एयरशिप दरअसल एक बैलून की तरह होती है, जो एयरक्राफ्ट से हल्का होने के साथ ईंधन की कम खपत करती है। इसमें अपनी शक्ति से हवा में नेविगेट करने की क्षमता होती है।
हाइब्रिड एयर व्हीकल्स कंपनी ने हाल में ही अपनी एयरशिप के अंदर की कॉन्सेप्ट तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें विमान की इंटीरियर, डिजाइन और खूबसूरती को दिखाया गया है। एयरलैंडर 10 एयरशिप 299 फीट (91 मीटर) लंबी और 112 फीट (34 मीटर) चौड़ी है। इसमें एक समय में 100 लोग सवार हो सकते हैं। इस एयरशिप में छतों और फर्श के कुछ हिस्से को पारदर्शी बनाया गया है। जिससे इसमें बैठने वाले यात्री आसमान और जमीन का अद्भुत नजारा देख सकेंगे। इस तरह की जगहों को एयरलाइंस की बिजनेस क्लास की तरह ट्रीट किया जाएगा। जिसका लाभ लेने के लिए यात्रियों को ज्यादा पैसा देना होगा। कंपनी का दावा है कि उसका एयरशिप साल 2025 तक सर्विस में शामिल हो जाएगा। ब्रिटिश कंपनी का प्लान कम दूरी की कई लोकप्रिय हवाई मार्गों पर ऐसे एयरशिप को चलाने का है। कंपनी का दावा है कि इससे 90 फीसदी से ज्यादा कॉर्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, इसमें सफर करने वाले यात्री एयरलाइंस के मुकाबले ज्यादा आराम पा सकेंगे। 
हाइब्रिड एयर व्हीकल्स के मुख्य तकनीकी अधिकारी माइक डरहम ने इस एयरशिप के कई फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि इसका पहला लाभ यह है कि हम कार्बन उत्सर्जन को बड़ी मात्रा में कम कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप हवा में होंगे तो यात्रा की गुणवत्ता इतनी बेहतर होगी कि आप ज्यादा समय तक उड़ान भरना चाहेंगे। डरहम ने कहा, एयरलैंडर एक यात्री विमान की तुलना में बहुत अधिक ग्रीन एनर्जी को बढ़ाने वाला है। क्योंकि इसे हवा में उड़ाने के लिए हीलियम नाम के हल्के गैस की जरूरत होती है। इसके विपरीत हवाई जहाज को अपने इंजन के जरिए काफी ऊर्जा पैदा करनी पड़ती है, जिससे उनके पंखों को पर्याप्त लिफ्ट मिल सके। एक बार जब एयरशिप हवा में उड़ जाता है तो उसे आगे बढ़ाने के लिए इसे आगे बढ़ाने के लिए विमान के प्रत्येक कोने पर चार प्रोपेलर काम करने लगते हैं। इनसे पैदा हुई ऊर्जा से विमान तेजी से आगे बढ़ता है। 
कंपनी के इंजिनियरों ने बताया कि इस एयरशिप की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। जबकि आमतौर पर इसे 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया जाएगा। इस एयरशिप से 60 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। यह जहाज बहुत ही कम जगह में लैंडिंग कर सकता है। अगर जमीन पर जगह न हो तो यह पानी पर भी उतरने में सक्षम है।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=worlds-largest-airship-being-built-in-britain-301785

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------