सेंट्रल बैंक के ऊपर चोर ने चोरी को दिया अंजाम सूचना मिलते ही देवनगर पुलिस ने धर दबोचा
गुरुवार, जून 03, 2021
0
सेंट्रल बैंक के ऊपर चोर ने चोरी को दिया अंजाम सूचना मिलते ही देवनगर पुलिस ने धर दबोचा अभिषेक मालवीय Editor in Chief गैरतगंज/ तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले तहसील टप्पा देवनगर में पुराने चोर ने डाला डेरा बता दें कि फरियादी सरपंच देवेंद्र यादव ग्राम पंचायत भिलाड़िया जनपद पंचायत गैरतगंज निवासी सेंट्रल बैंक के ऊपर देवनगर फरियादी देवेंद्र यादव अपने पूरे परिवार के साथ उत्तर प्रदेश रिश्तेदारी में शादी में गए थे चोरों को भनक लगने पर सिलवानी के एक पुराने चोर जिसका नाम सत्यम सराठे बताया जा रहा है जिस पर पहले भी कई धाराएं लगी हुई है सिलवानी थाने में जो मौका देख रात्रि में देवेंद्र यादव के घर में ताला तोड़कर घुसा और लगभग पूरे घर की तलाशी ले डाली देवनगर पुलिस द्वारा बताया गया कि नगदी 2 लाख रुपयों की चोरी की गई हैरात्रि में घुसा चोर दिन में बाहर नहीं निकल पाया दिन में करीब 1:00 बजे के लगभग देवेंद्र यादव अपने घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि दरवाजे अंदर से बंद है और ताले टूटे हुए हैं तो तत्काल आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी गई बा पुलिस को सूचना दी गई जिससे मौके पर पहुंची देवनगर पुलिस फिर वर्तमान टीआई घनश्याम शर्मा द्वारा बा उनकी टीम द्वारा चोर को पकड़ने की योजना बनाई गई व दरवाजे तोड़ चोर को पकड़ने की कोशिश करी गई चोर ने अपनी चालाकी से सेंट्रल बैंक के ऊपर से कूदकर भाग निकलने की कोशिश की तो उसकी कोशिश नाकाम रही क्योंकि देवनगर पुलिस द्वारा पैनी नजरों से उस पर निगरानी रखी जा रही थी जैसे ही वह खुदा तुरंत पुलिस ने उसको अपनी गिरफ्त में ले लिया बता दें कि सेंट्रल बैंक मैं घुसने की कोशिश भी वह चोर ने करी थी जो कि ऊपर के रास्ते से सेंट्रल बैंक के छत में गड्ढा खोदकर आने की कोशिश कर रहा था चोर पर उसकी यह कोशिश भी नाकाम रही चोर की किस्मत इस जगह काम नहीं आई और चोर पुलिस के हत्थे चड गया चढ़ता भी क्यों नहीं देवनगर पुलिस जो ठहरी
Please do not enter any spam link in the comment box.